मल्हार मीडिया ब्यूरो।
केंद्रीय रिजर्व बैंक ने 31 मार्च को ईद-उल-फितर की छुट्टी कैंसिल कर दी है. आरबीआई ने सभी बैंकों को आदेश दिया है कि वो यह सुनिश्चित करें कि 31 मार्च को बैंक खुला रहे. दरअसल, 31 मार्च वित्तीय वर्ष 2024-25 का आखिरी तारीख है. ऐसे में RBI ने यह आदेश इसलिए जारी किया है ताकि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत तक सभी सरकारी लेन-देन सही तरीके से पूरे हो सकें.
पहले 31 मार्च को ईद-उल-फितर के चलते अधिकतर राज्यों में बैंक बंद रहने वाले थे. हिमाचल प्रदेश और मिजोरम को छोड़कर लगभग सभी राज्यों में इसे बैंक अवकाश घोषित भी किया गया था. लेकिन अब सरकार और RBI के नए निर्देश के तहत इस दिन सभी बैंक खुले रहेंगे.
31 मार्च को सरकार के वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होता है. इस दिन सभी सरकारी राजस्व, भुगतान और अन्य वित्तीय लेन-देन को पूरा किया जाना जरूरी होता है. इसलिए, सरकार ने यह कदम उठाया ताकि वित्तीय वर्ष 2024-25 की सही रिपोर्टिंग सुनिश्चित हो सके.
इस दिन आयकर, जीएसटी, कस्टम और एक्साइज ड्यूटी जैसे सरकारी करों का भुगतान हो सकेगा. साथ ही पेंशन भुगतान, सरकारी सब्सिडी ट्रांसफर, सरकारी वेतन और भत्तों का डिटेल्स का काम भी जारी रहेगा.
भारतीय रिजर्व बैंक नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 50 रुपये के बैंक नोट जल्द ही जारी करेगा. मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में शक्तिकान्त दास का स्थान लिया था. केंद्रीय बैंक ने बुधवार को बयान में कहा है कि इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के 50 रुपये के बैंक नोटों के समान होगा.
Comments