पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी को मिला राज्यमंत्री का दर्जा

खास खबर            Oct 01, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश में भाजपा ने विजयपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी को बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। वरिष्ठ नेता को राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया गया है। सीताराम आदिवासी सहरिया विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।

जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डा. कुंवर विजय शाह की अनुशंसा पर ग्राम करकधा,  कराहल,जिला श्योपुर निवासी सीताराम आदिवासी (पूर्व विधायक विजयपुर) को सहरिया विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आज इस आशय के आदेश जारी किये गये। जारी होने की तिथि से ही आदेश प्रभावशील हो गया है।

गौरतलब है कि भाजपा से वन मंत्री रामनिवास रावत का नाम लगभग तय होने से सीताराम अलग-थलग हो गए थे। जिसेक बाद कांग्रेस लगातार की निगाह उन पर थी।

साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि सीताराम आदिवासी को उपचुनाव में कांग्रेस से उम्मीदवार बनाए की प्लानिंग की जा रही थी।

 


Tags:

former-mla-sitaram-adivasi-saharia appointed-vice-president-of-development-authority

इस खबर को शेयर करें


Comments