Breaking News

IAS दीपक कुमार सक्सेना जबलपुर के नए कलेक्टर, सौरव कुमार हटाए गए

खास खबर            Jan 04, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार में आईएएस-आईपीएस के ट्रांसफर जारी हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कल जबलपुर में समीक्षा बैठक करने के बाद आज जबलपुर के कलेक्टर सौरव कुमार सुमन को उनके पद से हटाकर मंत्रालय में अपर सचिव बना दिया है उनकी जगह खाद्य संचालक दीपक कुमार सक्सेना को जबलपुर कलेक्टर नियुक्त किया है।

राज्य शासन ने शिकायतों के बाद आखिरकार जबलपुर के कलेक्टर 2011 बैच के आईएएस अधिकारी सौरव कुमार सुमन को हटाकर उनकी जगह 2010 बैच के IAS दीपक कुमार सक्सेना को पदस्थ किया है।

दीपक सक्सेना अभी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संचालक थे। उनके पास मप्र राज्य भंडार गृह निगम के संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी था, शासन ने जबलपुर से हटाये गए सौरव कुमार सुमन को मंत्रालय में अपर सचिव बनाया है।

शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश में उप सचिव मुख्यमंत्री एवं परियोजना और संचालक एमपी स्किल डवलपमेंट प्रोजेक्ट भोपाल और संचालक कौशल विकास  मध्य प्रदेश (अतिरिक्त प्रभार) शीतला पटले को उनकी इस जिम्मेदारी से मुक्त कर नरसिंहपुर कलेक्टर पदस्थ किया है।

गौरतलब है कि शासन ने कल बुधवार को एक आदेश निकालकर नरसिंहपुर कलेक्टर ऋजु बाफना को नरसिंहपुर से हटाकर शाजापुर भेज दिया था और शाजापुर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को वहां से हटाकर मंत्रालय भेज दिया था।

किशोर कन्याल ने एक ट्रक ड्राइवर से अभद्रता से बात करते हुए कहा था कि तुम्हारी औकात क्या है जिसपर नाराजगी जताते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने उन्हें कलेक्टर पद से हटा दिया था।

भाजपा नेताओं ने की थी कलेक्टर की शिकायत

उधर जबलपुर से हटाये गए कलेक्टर सौरव कुमार सुमन को हटाने के पीछे वजह बताई जा रही है उनका व्यवहार, उनपर आरोप लगाये गए कि वे किसी की बात नहीं सुनते, किसी के फोन नहीं उठाते, भाजपा नेताओं ने भोपाल जाकर इसकी शिकायत भी की थी।

कल जब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जबलपुर दौरे पर थे तब भी भाजपा नेताओं और कुछ सीनियर जर्नलिस्ट ने सीएम से इस तरफ ध्यान देने का अनुरोध किया था जिसपर आज एक्शन हो गया ।

 


Tags:

ias-saurav-kumar-suman ias-deepak-saxna jabalpur-collector

इस खबर को शेयर करें


Comments