Breaking News

आईपीएस अमृत मोहन प्रसाद बनाए गए सीआरपीएफ स्पेशल डीजी

खास खबर            Aug 03, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 1989 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी अमृत मोहन प्रसाद को सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के विशेष महानिदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

एक सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अमृत मोहन प्रसाद, आईपीएस (ओडी:89) को सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक के रूप में नियुक्त करने के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

उन्हें पदभार ग्रहण करने की तिथि से अगस्त 2025 तक अर्थात उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, वेतन मैट्रिक्स के लेवल-16 में नियुक्त किया जाता है।

 

 


Tags:

special-dg-of-crpf-appointment odisa-cadare-ips-officer appointment-aprooved-by-home-ministery special-dg-crpf

इस खबर को शेयर करें


Comments