Breaking News

केंद्रीय कोयला मंत्री के निज सचिव बने मप्र के आईएएस पंकज जैन

खास खबर            Feb 25, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश के चर्चित आईएएस अधिकारी 2012 बैच के आईएएस डॉ. पंकज जैन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाएंगे।

केंद्र सरकार ने उन्हें कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी का निज सचिव बनाया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने पंकज जैन को 5 साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजने के लिए आदेश जारी कर दिया है।

प्रतिनियुक्ति के बाद वह डीओपीटी जाएंगे। केद्र से आदेश जारी होने के बाद एमपी सरकार ने उन्हें रिलीव कर दिया है।

 


Tags:

ias-pankaj-jain will-go-deputation private-secretary-to-union-coal-minister

इस खबर को शेयर करें


Comments