Breaking News

न परंपरा निभ पाई न गरिमा बची, बिना राष्ट्रगान विधानसभा स्थगित

खास खबर            Dec 20, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

संसदीय कार्यवाहियों के दौरान बहस चर्चा के बीच दो शब्दों का बार-बार उपयोग किया जाता है संसदीय परंपरा, सदन की गरिमा।

आज गुरूवार 20 दिसंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा में संसदीय सदन, लोकतंत्र के मंदिर की न तो गरिमा बच पाई, न ही संसदीय परंपरा का पालन हो पाया।

पक्ष-विपक्ष दोनों के हंगामे के बीच पहली बार बिना राष्ट्रगान के ही विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन संसद की घटना को लेकर जमकर हंगामा हुआ। ध्यानाकर्षण के बाद कांग्रेस विधायकों ने संसद में हुई घटना का मुद्दा उठाते हुए सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद सत्ता पक्ष के विधायक भी आसंदी के पास पहुंच गए।

हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे के चलते बिना राष्ट्रगान के ही सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

मध्यप्रदेश के इतिहास में यह पहला मौका है जब बिना राष्ट्रगान के कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया हो ।

संसद में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया. कांग्रेस विधायक संविधान की कॉपी लेकर विधानसभा पहुंचे और गांधी प्रतिमा के सामने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता संसद को बदलना चाहते हैं। वे बाबा साहब का अपमान करते हैं, विपक्ष की आवाज को दबाना चाहते हैं।

उधर विधानसभा के आखिरी दिन सदन में ध्यानाकर्षण के बाद कांग्रेस विधायकों ने संसद की घटना को उठाया। इसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामा बढ़ते देख सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

उधर मीडिया से चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि भाजपा दलितों का अपमान करती है। भाजपा यदि बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान करती है, तो भाजपा ने आजतक जय भीम के नारे क्यों नहीं लगाए। भाजपा दलित, आदिवासी, पिछड़ों और किसानों की नहीं है। भाजपा दो तरफा बात करती है।

उन्होंने कहा कि पिछले 5 दिनों के सत्र में बीजेपी ने किसानों की खाद की समस्या, युवाओं की बेरोजगारी को लेकर कोई बात नहीं की, भाजपा सिर्फ मुद्दों को भटकाने का काम करती है।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिस तरह का बाबा साहब अंबेडकर को लेकर बयान दिया है, उन्हें अपने बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।"

 

बिना राष्ट्रगान के सदन स्थगित

हंगामे के चलते बिना राष्ट्रगान के ही सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। उधर भाजपा ने कांग्रेस पर राष्ट्रगान का अपमान किए जाने का आरोप लगाया। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि संसद में बुजुर्ग विधायक के साथ जिस तरह की घटना हुई। उसका मुद्दा भाजपा के सीनियर विधायक सीतासरण शर्मा ने उठाया तो कांग्रेस को तकलीफ हो गई। बीजेपी विधायक तो राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए थे, लेकिन कांग्रेस ने राष्ट्रगान का अपमान किया है।

 


Tags:

mp-vidhansabha assembly-adjourned-without-national-anthem neither-tradition-could-be-maintained-nor-dignity-was-left

इस खबर को शेयर करें


Comments