मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में का आज सोमवार 8 जुलाई को विस्तार किया गया। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए राम निवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ली है। इसके बाद उन्हें वल्लभ भवन में कक्ष भी आवंटित कर दिया गया है। शपथ ग्रहण से पहले उनके विधायक पद से इस्तीफे को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने हमला बोला तो उन्हें जवाब देते हुए कहा कि आपके सुझाव का भी सम्मान करता हूं।
नवनियुक्त मंत्री श्री रावत को वल्लभ भवन की दूसरी विंग में तीसरे फ्लोर का कक्ष नंबर B-313 में कक्ष अलॉट किया गया है
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने राम निवास के इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि मैं आपका आदर करता हूं। किस पार्टी के सदस्य रहना चाहते हैं यह आपका निजी डिसीजन है। उचित होता कि आप कांग्रेस से निर्वाचित विधायक पद से पहले इस्तीफा देते और फिर मंत्री बनते। रावत जी आप वरिष्ठ विधायक हैं। राजनीतिक शुचिता और संविधान के 10 वे शेड्यूल का सम्मान करें।
विवेक तन्खा के ट्वीट का रामनिवास रावत ने दिया जवाब
विवेक तन्खा के पोस्ट पर राम निवास रावत ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैं 5 जुलाई को इस्तीफा दे चुका हूं। आपके सुझाव का भी सम्मान करता हूं। 5 जुलाई को ही विधानसभा सदस्यता से अपना त्यागपत्र विधानसभा सचिवालय को भेज चुका हूं।
Comments