मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश वन विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले वनकर्मियों को स्थापना दिवस के अवसर पर वन भवन में अलंकरण समारोह में प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने 46 वनकर्मियों को “कमेन्डेशन डिस्क’’ एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया।
इस पूरे सम्मान समारोह की खास बात यह थी कि पूरे मध्यप्रदेश से वन विभाग को मात्र 46 वनकर्मी सम्मान करने लायक मिले। जबकि प्रदेश में 16 वनमंडल 63 उपवनमंडल 135परिक्षेत्र 473उप वन परिक्षेत्र 1871 परिसर 8286 ही हैं तो वनकर्मियों की संख्या का अंदाजा लगाया जा सकता है।
पूरे प्रदेश से मात्र 46 वनकर्मियों को सम्मान के लायक समझे जाना इसलिए भी आश्चर्यजनक तथ्य लगता है कि पर्यावरण और वन संरक्षण की लगातार मुहिम विभाग और सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसमें वनकर्मी बराबरी से लगे रहते हैं। इसके अलावा भी अन्य गतिविधियां होती हैं जिनमें वनकर्मी खासकर फील्ड में तैनात कर्मचारी रिस्क पर काम करते हैं।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन बल प्रमुख ने कहा कि सम्मानित वनकर्मी दूसरों को प्रेरणा देने का काम करेंगे। इससे जिन वनकर्मियों को सम्मान प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें प्रेरणा मिलेगी। भविष्य में वनकर्मी समाज एवं वन विभाग के लिये अनुकरणीय कार्य करने के लिये आगे आयेंगे।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन बल प्रमुख श्री श्रीवास्तव ने कहा कि समर्पण और कड़ी मेहनत से आत्म-विश्वास को बढ़ावा मिलता है। वनकर्मियों ने अपने कर्त्तव्यों का पालन करते हुए समाज और संस्था को गौरवान्वित किया है। उन्होंने सम्मानित वनकर्मियों को शुभकामनाएँ दीं।
वनकर्मियों द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में इन विषयों में अनुकरणीय कार्य किये गये हैं, जिसमें गंभीर वन अपराध, अवैध शिकार, अवैध कटाई, अवैध उत्खनन एवं अतिक्रमण, प्रतिबंधक तथा निरोधक कार्य किये जा रहे हैं। इसके साथ अग्नि-सुरक्षा, उत्पादन, वानिकी के कार्य के साथ ही क्रीड़ा क्षेत्र में राज्य का प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करना, गंभीर वन अपराध प्रकरणों को विशेष सूझबूझ से सुलझाने की दिशा में पहल करना, नवीन एवं अभिनव प्रयोग किये जा रहे हैं। वन विभाग की कार्य-प्रणाली में गुणात्मक सुधार जैसे प्रशंसनीय कार्य करने वाले ऐसे वनकर्मियों को अलंकरण समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और उनके परिजन उपस्थित थे।
Comments