Breaking News

अब मिनटों में मिलेगा पैनकार्ड,स्मार्टफोन से भी जमा कर सकेंगे आयकर

खास खबर, बिजनस            Feb 15, 2017



मल्हार मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली।
नोटबंदी के बाद सरकार की सख्ती और बैंकों द्वारा पुराने एवं नए खातों के लिए पैन अनिवार्य कर दिए जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग पैन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं। अधिक आवेदन के चलते पैन नंबर मिलने में कई सप्ताहों का समय लग रहा है। लेकिन इस ममाले में कुछ राहत देने वाली खबर आई है। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही यह समस्या खत्म हो जाएगी। आपको अपना पैन नंबर मिनटों में मिल जाएगा। इतना ही नहीं आयकर विभाग आयकर जमा करने के लिए भी और सहूलियत देने जा रहा है। अब आप अपने स्मार्टफोन से ऐप के जरिए आयकर जमा कर सकेंगे।

आयकर विभाग ई-केवाईसी के आधार पर आवेदक को पैन कुछ ही मिनट में जारी करने की एक परियोजना पर काम कर रहा है। इससे लोगों के लिए स्थायी खाता संख्या (पैन) हासिल करना आसान होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग कर दायरे में आएंगे।

अधिकारियों ने बताया कि ऐप की अवधारणा शुरुआती चरण में है। वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद प्रायोगिक परियोजना शुरू की जाएगी। इस ऐप के जरिए कर का आनलाइन भुगतान किया जा सकेगा, पैन के लिए आवेदन किया जा सकेगा व कर रिटर्न को देखा जा सकेगा।

आधार के जरिए ईकेवाईसी से पैन आवेदक से जुड़ी जानकारी का सत्यापन तेजी से संभव होगा। अब तक 111 करोड़ से अधिक आधार जारी किए गए हैं। वहीं देश भर में इस समय 25 करोड़ से अधिक पैन कार्डधारक हैं। हर साल देश भर से 2.5 करोड़ लोग पैन के लिए आवेदन करते हैं।

हालांकि, इस प्रक्रिया से पैन नंबर तो आपको तुरंत मिल जाएगा. माना जा रहा है कि सीबीडीटी और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने कई कंपनियों के साथ मिलकर एक समझौता किया है। इस समझौते में एक साझे फॉर्म के जरिए चार घंटों में पैन जारी किया जा सकता है। इसके पीछे भी मकसद त्वरित तौर पर पैन जारी करना है।



इस खबर को शेयर करें


Comments