मल्हार मीडिया भोपाल।
कांग्रेस से भाजपा में आए वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत को कैबीनेट मंत्री बनने के करीब 13 दिन बाद आज रविवार 21 जुलाई को सरकार ने विभाग आवंटन कर दिया गया। मंत्री रामनिवास रावत को वन एवं पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसकी राज्य सरकार द्वारा इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अभी तक वन एवं पर्यावरण विभाग मंत्री नागर सिंह चौहान के पास था इसके अलावा उनके पास अनुसूचित जाति विभाग भी था।
नागर के पास अब सिर्फ अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का ही दायित्व रहेगा।
गौरतलग है कि 8 जुलाई को उनके कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद श्री रावत को विभाग का आवंटन नहीं किया गया था।
छह बार के विधायक हैं रावत
छह बार के विधायक रावत इससे पहले भी कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। रावत को मंत्री पद की राज्यपाल को दो बार शपथ दिलाना पड़ी थी। पहले उन्होंने राज्यमंत्री बतौर शपथ ली, बाद में पता चला तो उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी। लोकसभा चुनाव के दौरान श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से विधायक रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाल ही में दिल्ली दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की उसके बाद ही श्री रावत को विभाग का आवंटन किया गया।
Comments