मल्हार मीडिया ब्यूरो।
साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर (SI) और 6 पुलिसकर्मी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रेस कर रहे थे। एसपी को इसकी भनक लगी तो सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। अब पुलिस हेड क्वार्टर के स्तर से मामले की जांच की जा रही है। मामला भिवाड़ी साइबर सेल का है।
एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया- मैं ईमानदारी से अपना काम कर रही हूं। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे ही विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस तरह से मुझे निराश करेंगे।
मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि मेरे डिपार्टमेंट के पुलिसकर्मी मेरे मोबाइल से मेरी लोकेशन ट्रेस कर रहे हैं और मेरी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।
मुझे गोपनीय रूप से 6 अक्टूबर को जानकारी मिली। इसके बाद मामले की जांच की और यह सच पाया गया तो तुरंत कार्रवाई की।
सोमवार 7 अक्टूबर को साइबर सेल के इंचार्ज एसआई श्रवण जोशी, हेड कॉन्स्टेबल अवनीश कुमार, कॉन्स्टेबल राहुल, सतीश, दीपक, भीम और रोहिताश को सस्पेंड कर दिया है।
सभी आरोपी पुलिसकर्मी पुलिस विभाग के साइबर सेल के जरिए भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी की फोन की लोकेशन ट्रेस कर रहे थे।
एसपी ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस मुख्यालय को दी है। पुलिस मुख्यालय ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में और किन-किन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका है, इसकी भी जांच की जाएगी।
एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी मध्य प्रदेश के गुना की रहने वाली हैं। उन्होंने 2017 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। इसके बाद 2018 में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद राजस्थान कैडर में पहली बार उदयपुर के गिर्वा सर्कल में एएसपी के रूप में कार्यभार संभाला।
इसके बाद भीलवाड़ा में एसपी रहीं। फिर जयपुर क्राइम ब्रांच में डीसीपी के पद पर नियुक्त किया गया। सिरोही, कोटपूतली, बहरोड़ में फील्ड में पोस्टिंग रही है। अब भिवाड़ी की एसपी हैं।
Comments