Breaking News

मप्र भाजपाध्यक्ष के काफिले को ट्रक ने टक्कर मारी

खास खबर            Feb 01, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश भाजपाध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मारी। गुरुवार की देर रात हुए हादसे में वीडी बाल-बाल बचे। हादसा देवास हाइवे पर पचोर के पास हुआ।

ओवरटेक करते समय ट्रक ने काफिले के एक वाहन को कट मारा। बता दें, जिस वाहन को ट्रक की टक्कर लगी उसके ठीक पीछे वाले वाहन में वीडी सवार थे। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को दी।

अलर्ट मोड में आई पुलिस ने ब्यावरा-भोपाल कचनारिया टोल पर घेराबंदी की। टोल बूथ तोड़ चालक ने बैरिकेडिंग तोड़ थाना प्रभारी के वाहन और डायल-100 को ठोककर भागने का प्रयास किया।

इसमें प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा घायल हुए। पुलिस ने शुजालपुर के ट्रक चालक अजय मालवीय को पकड़ा, जबकि साथी करण परमार फरार हो गया।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के साथ भी ऐसा ही

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी गुरुवार को इस घटना से करीब 12 घंटे पहले हादसे का शिकार हुए। कांग्रेस नेता की गाड़ी को भोपाल-इंदौर स्टेट हाइवे पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी थी।

ये भी पढ़ें: 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस देने की तैयारी, पद छिनते ही ‘महामंडलेश्वर’ बोले- 23 साल से साधना कर रहीं ममता कुलकर्णी

ये भी पढ़ें: भाजपा विधायक ने भरी सभा में गुंडों के जोड़े हाथ, मिन्नत कर एमपी पुलिस को घेरा, जानें पूरा मामला

 


Tags:

truck-hits-mp-bjp-presidents-carcade

इस खबर को शेयर करें


Comments