मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सरकार ने दो भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस और दो राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने दोनों के संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार 2013 बैच की आईएएस अधिकारी रूही खान को अब सूक्ष्म, लघु एंव उत्तम उद्यम विभाग तथा औद्योगिक नीति एंव निवेश प्रोत्साहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
वहीं 2018 बैच के अधिकारी को अब भोपाल विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। राज्य प्रशासन सेवा के अधिकारियों की बात तो 2008 बैच के अधिकारी प्रदीप जैन को अब सामान्य प्रशासन विभाग में उपसचिव बनाया गया है।
वहीं उज्जैन के अपर कलेक्टर, 2006 बैच के अधिकारी महेंद्र सिंह कवचे को अब दतिया जिले के अपर कलेक्टर बनाया गया है।
Comments