Breaking News

कृषिमंत्री ने रिबन हटाकर किया मेले का उद्घाटन, बोले यह हमारी परंपरा नहीं

भोपाल            Dec 27, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के कृषिमंत्री ने आज रिबन काटकर उद्घाटन करने की परंपरा में एक नया ही तर्क देकर इसे खारिज कर दिया।

उन्होंने कृषि मेले में उद्धाटन का रिबन काटने से यह कहते हुए मना कर दिया कि यह हमारी संस्कृति नहीं है।

दरअसल मंत्री कमल पटेल भोपाल में कृषि मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री कमल पटेल ने रिबन नहीं काटा, बल्कि उसे खींचकर हटा दिया।

उन्होंने कहा कि रिबन काटना हमारी संस्कृति नहीं, इसलिए वे भी रिबन नहीं काटेंगे।

गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में मंगलवार से तीन दिवसीय कृषि मेला शुरू हो गया है। मेले का शुभारंभ करने कृषि मंत्री कमल पटेल के अलावा पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल भी पहुंचे थे।

दोपहर में करीब 1 बजे भोपाल के विट्ठल मार्केट दशहरा मैदान में मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल कृषि मेले का निरीक्षण करने पहुंचे।

इसके बाद मंत्री कमल पटेल स्टालों का शुभारंभ करने पहुंचे थे,  जहां उन्होंने रिबन को खोल कर स्टालों का शुभारंभ किया।

इसके बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी वहीं कांग्रेस को जमकर घेरा मंत्री पटेल ने निरीक्षण के दौरान हाजमा वाला चूर्ण भी टेस्ट किया।

मंत्री कमल पटेल ने मेले में आए लोगों को जैविक खाद के पैकेट भी बांटे। वहीं पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कृषि से जुड़े उपकरण देखें और जानकारियां भी लीं।

मेले में ही कृषि एक्सपर्ट ने किसानों को फसलों के बारे में जानकारियां दी मेला 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments