मल्हार मीडिया भोपाल।
बाढ़ग्रस्त इलाकों में घिरे लोगों को बचाने 3 हेलीकॉप्टर की व्यवस्था, सीएम ने दिए खास निर्देश
मल्हार मीडिया भोपाल।
बाढ़ग्रस्त इलाकों में घिरे लोगों को बचाने के लिए तीन हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है।
यह बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरूवार को वल्लभ भवन स्टेट सिचुएशन रूम से प्रदेश में वर्षा की वर्तमान स्थिति, चंबल बेसिन में बाढ़ और राहत कार्यों की विस्तार से समीक्षा के दोरान कही।
मुख्यमंत्री बुधवार को चंबल क्षेत्र में अति वर्षा की स्थितियों का जायजा लेने भी गए थे।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से इन जिलों के प्रभावित नागरिकों से अनुरोध किया कि सरकार हर पल आपके साथ है, लेकिन नागरिक खुद भी सजग रहें। जीवन महत्वपूर्ण हैं।
ऊँचाई के स्थानों पर जाने के प्रशासन के आग्रह और प्रयास में सहयोगी बनें। उन्होंने बताया कि आमजन को बचाने के लिये 3 हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी की गई है।
उन्होंने कमिश्नर ग्वालियर से बाढ़ राहत कार्यों में समन्वय की जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री ने अति वर्षा की वर्तमान स्थिति, चंबल बेसिन में बाढ़ और यमुना नदी के बेक वाटर से जल-स्तर बढ़ने और इसके कारण कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनने और संचालित राहत कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में बताया गया कि प्रभावित इलाकों में आपदा दल निरंतर रेस्क्यू कार्य में लगे हैं।
श्री चौहान ने प्रभावितों के लिए भोजन और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। चंबल संभाग के तीनों कलेक्टर्स से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चर्चा की।
उन्होंने श्योपुर कलेक्टर शिवम वर्मा, भिंड कलेक्टर शैलेंद्र चौहान और मुरैना कलेक्टर कार्तिकेय से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अब बाढ़ की स्थिति कई जिलों में सुधार रही है, पानी नीचे उतर रहा है। लेकिन अभी भी भिंड व मुरैना जिलों में चंबल में पानी लगातार बढ़ रहा है।
हम पूरी तौर से सतर्क और सावधान हैं। श्योपुर में चंबल में पानी घटना शुरू हुआ है लेकिन भिंड, मुरैना में बहुत सावधानी की जरूरत है।
जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड के जवान, एसपी, कलेक्टर, हमारे मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधि सब लगातार सतर्क हैं।
मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि अभी पानी बढ़ने की संभावना है,इसलिए अपने जीवन की सुरक्षा हेतु वह जिला प्रशासन का आग्रह स्वीकार करें।
दोनों जिलों में जिला प्रशासन लगातार प्रयत्न कर रहा है कि जहां निचले स्थान जहां पानी भरने की संभावना है, वहां से जनता को निकाल कर ऊपर ले आएं।
हम बोट से भी लोगों को निकाल रहे हैं, तथा हमने सेना के तीन हेलीकॉप्टरों की भी व्यवस्था की है।
आज हम मुरैना में एक टापू से लोगों को निकाल रहे हैं। मेरी अपील है कि अगर प्रशासन के लोग आपको बोट से निकालने के लिए कहें, तो आप बोट से बाहर आएं। जहां जरूरत पड़ेगी वहां सेना के हेलीकाप्टर से भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।
कोई निचले स्थानों पर रहने की जिद ना करें। कृपया सहयोग करें।
मुख्यमंत्री के खास निर्देश
अति वर्षा और बाढ़ से आमजन भी सतर्क रहें।
- आमजन से अपील की जाए कि चंबल बेसिन में न जाए, सावधान रहें। प्रशासन के प्रयासों में सहयोग करें।
- प्रशासन खाने के पैकेट और आवश्यक सामग्री की व्यवस्था रखें।
- जहाँ जरूरी है वहाँ दिन में रेस्क्यू करें, रात का इंतजार न करें।
- हेलीकॉप्टर का उपयोग कर लोगों को निकाल कर राहत कैंप में पहुँचाएँ।
- पूरी तरह सावधानी बरतें। समन्वय के साथ काम किया जाए।
- जन-प्रतिनिधियों को साथ लेकर जन-भागीदारी के साथ लोगों की मदद करने में जुटें।
- लोगों को लगातार जागरूक कर सावधानी बरतने को कहे।
- मुख्यमंत्री कार्यालय और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही सिचुएशन रूम से लगातार संपर्क में रहें और जो भी जरूरत लगे तुरंत सूचित करें।
Comments