Breaking News

रियल स्टेट की मंदी को दूर करने कलेक्टर गाईड लाईन में कटौती की मांग

भोपाल            Jan 30, 2019


मल्हार मीडिया भोपाल।
कल दिनांक 29 जनवरी 2019 की शाम को कनफेडरेशन आॅफ एमपी फाॅर इंडस्ट्री, सर्विसेज एवं व्यापार (काम्पिस्ट) का एक प्रतिनिधि मंडल संस्था के अध्यक्ष गोविंद गोयल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ से मिला। गोविंद गोयल ने इस नवगठित संस्था के उद्देश्यों के संबध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

श्री गोयल ने चर्चा के दौरान कहा कि कम्पिस्ट प्रदेश में व्यापार, उद्योग एवं शासन के बीच एक सेतु का कार्य करेगा। कम्पिस्ट का मुख्य उद्देश्य व्यापार और उद्योग में आने वाली कठिनाईयों को दूर करना होगा। व्यापार और उद्योग चलाने एवं स्थापित करने में जो समस्याएं आती हैं, उनके शीघ्र निराकरण के लिये पहल कर, उन्हे शासन से संवाद कर उनका शीघ्र निराकरण का प्रयास करेगा ताकि व्यापार एवं उद्योग प्रदेश में सुचारू रूप से चले तथा शासन के राजस्व में भी बढौत्री हो। ‘‘काम्पिस्ट’’ प्रदेश में रोजगार के साथ समग्र विकास के लिये निरन्तर प्रयास करेगा।

इस संबंध में श्री गोयल ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में कन्स्ट्रक्शन सेक्टर में नोटबंदी के बाद आई आर्थिक मंदी को दूर करने के लिये कलेक्टर गाइडलाईन में प्रचलित बाजार मूल्य को पूरे प्रदेश में 15 प्रतिशत कम करने का आग्रह किया और उन्हे आश्वस्त किया कि ऐसा करने से कन्स्ट्रक्शन/ रियल स्टेट गतिविधियों में तेजी आएगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेगें तथा इस कदम से शासन की आय में भी आज की अपेक्षा कम से कम 25-30 प्रतिशत की वृद्धि होगी। इस प्रकार की कटौती पिछले कुछ समय में अन्य प्रदेशों में भी की गई है। जिससे व्यापार, व्यवसाय एवं संपत्ति की खरीद-बिक्री में इजाफा हुआ है।

श्री गोयल ने भोपाल को देश के पर्यटन हब के रूप में ब्राण्ड करने के लिये भी सुझाव दिया गया। भोपाल, देश एवं प्रदेश के मध्य में होने के कारण तथा अपनी अन्य विशिष्टिताओं के कारण, एक टूरिस्ट हब के लिये सर्वथा उपयुक्त है।

यहां की नैसर्गिक सुन्दरता, झीलें, भारत भवन, ताजुल मस्जिद, विभिन्न मंदिरों जैसे महाकाल, औकारेश्वर, अन्य प्राणी उद्यानों, सांची, भीमबेटिका आदि हर प्रकार के यात्रियों को लुभाने की क्षमता रखते हैं। इस संबंध में विस्तार से प्रजेन्टेशन ‘‘कम्पिस्ट’’ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष करना प्रस्तावित है। ‘‘कम्पिस्ट’’ इस प्रजेन्टेशन में भोपाल को आर्थिक एवं पर्यटन के साथ जोड़ने के क्या-क्या नई संभावनायें हो सकती हैं, इस पर प्रकाश डालेगा ताकि इन संभावनाओं को हकीकत में बदला जा सके।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments