Breaking News

पेपर कटर से महिला पर हमला करने वाले आरोपियों के मकान तोड़े गए

भोपाल            Jun 12, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला के साथ मारपीट और पेपर कटर से वार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसके अलावा जिला प्रशासन के साथ पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई में उनके अवैध मकानों को धराशाई कर दिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार जिले में अपराधियों और विशेषकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।

कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर पुलिस और नगर निगम ने अपराधियों के अवैध मकानों को तोड़ा और पुलिस द्वारा तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ज्ञातव्य है कि थाना टीटी नगर क्षेत्र में 09 जून की शाम रोशनपुरा चौराहे के पास महिला के साथ मार पीट और पेपर-कटर से चेहरे पर वार करने की घटना पर पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी के लिए 5 टीमें गठित की थी ।

11 और 12 जून की दरम्यानी रात में पुलिस ने मुख्य आरोपी बादशाह बेग (उम्र 38 वर्ष निवासी रोशनपुरा झुग्गी), उसके साथी अजय उर्फ़ बिट्टी सिबदे (उम्र 17 वर्ष निवासी रोशनपुरा झुग्गी) और निखिल (उम्र 15 वर्ष निवासी रोशनपुरा झुग्गी) को पकड़ लिया है । घटना में प्रयुक्त पेपर कटर और ऑटो भी ज़ब्त कर लिए गये हैं ।

आरोपियों ने बताया कि 9 जून की शाम को श्री पैलेस होटेल के पास ऑटो को खड़ा करने को लेकर आरोपी की फ़रियादि महिला से बहस हुयी थी।

महिला द्वारा रोक टोक करने को अपनी बेइज़्ज़ती मानते हुए, आरोपी बादशाह बेग ने आग बबूला होकर योजनाबद्ध तरीक़े से महिला के वहाँ से निकलने का इंतेज़ार किया और थोड़ी ही दूरी पर महिला के वहाँ से गुजरने पर पेपर कटर से वार कर उसको ज़ख़्मी कर भाग निकला।

पुलिस ने फ़रियादी महिला से पूछताछ कर आरोपियों का हुलिया तैयार किया और उसके आधार पर पतासाजी शुरू की।

चश्मदीदों, सीसीटीवी फ़ुटेज और साइबर टीम की मदद से आरोपियों की शिनाख्त हुयी और पुलिस टीम द्वारा रोशनपुरा के आस पास के इलाक़ों में कॉम्बिंग शुरू की।

इसी क्रम में थाना टीटी नगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की विवेचना शुरू की गयी है ।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments