Breaking News

कोलार 6 लेन बनने में देरी की तो एजेंसी को भरना होगा जुर्माना

भोपाल            Oct 29, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विलंब से कार्य पर निर्माण एजेंसी को आर्थिक दंड भरना होगा।

साथ ही यदि समय के पहले कार्य संपन्न होते हैं तो 3 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि बोनस के रूप में दी जाएगी।

मुख्यमंत्री आज शनिवार 29 अक्टूबर को भोपाल के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर (कोलार) में सिक्स लेन रोड के उन्नयन और सुदृढ़ीकरण के प्रकल्प का भूमि-पूजन कर रहे थे।

इसकी लागत लगभग सवा 2200 करोड़ रूपए और लम्बाई 15 किलोमीटर है। इस सीमेंट-कांक्रीट रोड के निर्मित होने के बाद आगामी 30 वर्ष तक इसकी मरम्मत की आवश्यकता नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा विकास की नई दृष्टि के साथ कार्य हो रहा है। जब कहीं सड़क बनती है तो उसे फिर से बार-बार खोदने का कार्य नहीं होना चाहिए।

यहाँ इसके लिए व्यवस्थित योजना तैयार कर क्रियान्वित की जा रही है। इसके लिए जन-प्रतिनिधि और संबंधित विभाग बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि भोपाल को स्वच्छतम राजधानी के रूप में पुरस्कृत किया गया है। प्रयास करें कि आने वाले समय में सर्वश्रेष्ठ और स्वच्छ नगर के रूप में भोपाल की पहचान मजबूत हो।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा

  • डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर राजधानी का अत्याधुनिक और स्वच्छ क्षेत्र बने।
  • बंजारी क्षेत्र के पास स्टेडियम निर्माण की बाधाएँ दूर कर खेल विभाग त्वरित रूप से कार्य पूर्ण करें।
  • कोलार मार्ग क्षेत्र की बढ़ती आबादी पर अभी एक ही थाना है, इसके लिए आवश्यक प्रबंध करेंगे।
  • भोपाल में एलिवेटेड रोड और रोप-वे शहर की तस्वीर बदल देंगे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments