Breaking News

जागरूक हुए बिना लैंगिक हिंसा का रुकना असंभव

भोपाल            Dec 11, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

महिलाओं के विरूद्ध हिंसा रोकने के 16 दिवसीय विश्वव्यापी अभियान के तहत सामाजिक संस्था सरोकार द्वारा गांधी भवन में  सृष्टि महिला मंडल की 50 महिलाओं के साथ गतिविधि आधारित जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम रखा गया। 

कार्यक्रम में सरोकार की सचिव कुमुद सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पढ़ाई का महत्व समझना होगा। पढ़कर हम दुनिया को जितना जानेंगे , समझेंगे,  हम उतने ही जागरूक होंगे और अपने साथ होने वाली हिंसा को हर स्तर पर रोक सकेंगे।

सुश्री कुमुद ने कहा कि शुरुआत हमें उस हिंसा को पहचानने से करना होगी जो हम खुद अपने साथ करते हैं। हम अपने स्वास्थ्य की देखभाल को सबसे अंत में रखते हैं । बिना खाए हम सबके लिए खाने का इंतज़ाम करते रहते हैं। बीमार होने पर हम बहुत देर तक चिकित्सक के पास जाने को टालते रहते हैं और तकलीफ उठाते रहते हैं , यह सब हिंसा है।

इसे रोकने की शुरुआत करने पर हम देखेंगे कि हम खुद से प्यार करने लगे हैं और हम खुद अपना भी सम्मान करना सीखेंगे और यहीं से हम अपने साथ होने वाले भेदभाव व हिंसा के विरुद्ध बोलना सीखेंगे। यह एक बड़े सकारात्मक बदलाव की शुरुआत होगी। सरोकार की ओर से सभी महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए।

महिलाओं ने समूह गतिविधि के माध्यम से हिंसा के विभिन्न स्वरूपों को जाना।  खुद  स्क्रिप्ट तैयार कर उसे रोकने के उपाय नाटक के ज़रिए दिखाए। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार गुप्ता ने महिलाओं को कहा कि आप सब ऐसे जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होकर अपने अधिकार जानें।

हमारा संविधान हम सबको बराबर देखता है इसलिए शिक्षा , स्वास्थ्य और आगे बढ़ने के अवसर हम सबको देता है। कार्यक्रम में सृष्टि महिला मंडल की अध्यक्ष फिरोज जहाँ ने महिलाओं को एक दूसरे का साथ देने की बात कही और कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के लिए सभी का धन्यवाद किया ।

 


Tags:

malhaar-media team-sarokar-kumud-singh gender-violence gendar-sensitivity

इस खबर को शेयर करें


Comments