Breaking News

चिकित्सा शिक्षा के पाठयक्रम का हिन्दी भाषा में शुभारंभ भोपाल से

भोपाल            Oct 06, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मेडिकल की पढ़ाई हिंदी भाषा में शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।

 राज्य सरकार ने मेडिकल की पढ़ाई के लिए हिंदी में पाठ्यक्रम तैयार किया है,  इसका शुभारंभ 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे राजधानी भोपाल में करेंगे।

 मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने के लिए तीन विषयों की किताबें तैयार की गईं हैं।

 इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई के साथ इंजीनियरिंग, नर्सिंग और पैरामेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा के पाठयक्रम का हिन्दी भाषा में शुभारंभ, मातृ भाषा की प्रतिष्ठा को स्थापित करने और सोच बदलने की शुरुआत का कार्यक्रम है।

 यह इस बात का प्रतीक है कि विशेषज्ञता के विषयों की पढा़ई केवल अंग्रेजी में ही नहीं मातृ भाषा हिन्दी में भी की जा सकती है।

बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से भाषा के संबंध में सोच को बदलने वाले इस कार्यक्रम में अधिक लोगों को शामिल करने को कहा।

उन्होंने कहा कि हिंदी शिक्षण से संबंधित विभिन्न विद्वानों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments