Breaking News

सरोकारी कार्यशाला में बच्चों के सपनोंं को लगे पंख, पढ़ा पर्यावरण का पाठ

भोपाल            Jun 08, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की सामाजिक संस्था सरोकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किशोरवय बच्चों के जीवन में खुशियां भरने, उनके सपनों को पंख देने और मानवीय संवेदनाओं के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से दो दिवसीय कार्यशाला ‘उजाले की ओर’ का आयोजन किया गया है।

कार्यशाला में बच्चों सहित सभी प्रतिभागियों ने को पर्यावरण बचाने और पक्षियों को पिंजरे की कैद से आजाद कराने के लिए मिशन पंख अभियान को गति देने का संकल्प लिया।

महिला, बच्चों और लैंगिक समानता के मुद्दे पर कार्य करने वाली सरोकार संस्था कार्यालय में 4 जून से प्रारंभ हुई कार्यशाला में वंचित समुदाय के बच्चों सहित विभिन्न वर्गोंं के वो किशोरवय बच्चे शामिल थे, जो अपने भविष्य, करियर की राह तलाश रहे हैं।

संस्था की सचिव कुमुद सिंह और इस दिशा मेंं काम रहे टीम के युवा साथी अंकित यादव, अविनाश चौरसिया, आयुष बबीता, डॉ. दर्शना सोनी, सविता शर्मा और शहनाज अली ने लगातार खेल-खेल में विभिन्न गतिविधियों और संवाद के माध्यम से बच्चों के सपनों को जाना और मंथन किया कि उनके सपनों में रंग कैसे भरें।

फिल्म प्रदर्शन के माध्यम से पर्यावरण, जीव संरक्षण, सद्भाव, लैंगिक समानता जैसे सामाजिक मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाने और जागरूक करने का प्रयास किया गया।

सामाजिक कार्यकर्ता मोहसिन खान ने बच्चोंं को संविधान और उसमें दिए गए अधिकारों के बारे में अवगत कराया।

कार्यशाला के समापन अवसर पर अतिथि के रूप में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रहे प्रो. मनोज गौड़, प्रो. पूजा गौड़, 20 साल से पक्षियों की आजादी और देश को पिंजरा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ ‘मिशन पंख’ चला रहे धर्मेंद्र शाह, जयश्री शाह, शहर में बेजुबान जीवों की सेवा करने वाले अयान खान और मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी केे प्रो. इंद्रजीत दत्ता और डॉ. भानुप्रताप, डॉ. प्रो. दिवाकर सिंह शामिल थे।

इस दौरान इन सभी अतिथियों ने बताया कि वह किस प्रकार पर्यावरण संरक्षण, मिशन पंख, जीवों की सेवा और सामाजिक प्रतिबद्धताओं की दिशा में काम कर रहे हैं।

काम करने के लिए सपना चाहिए और खुद केे भीतर हौसला चाहिए. हौसला हैै तो हर सपना पूरा हो सकता, संसाधन का अभाव अपने आप दूर हो जाता है।

धर्मेंद्र शाह ने बच्चों को पक्षियों को पिंंजरे से आजादी के लिए बच्चोंं को मिशन पंख आगे बढ़ाने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में उमेश सोनी ने गिटार के साथ अपनी संंगीतमय प्रस्तुति दी। कार्यशाला में नीतूू चौरसिया और अमित प्रमुख रूप सेे मौजूद थे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments