Breaking News

कलाविद नर्मदाप्रसाद और शिक्षाविद शीलेन्द्र कुमा का सम्मान करेगा सप्रे संग्रहालय

भोपाल            Oct 30, 2022


 

मल्हार मीडिया भोपाल।

कलाविद् एवं ललित निबंधकार नर्मदाप्रसाद उपाध्याय को ‘महात्मा गांधी सम्मान’ और शिक्षाविद् एवं विज्ञान लेखक डा. शीलेन्द्र कुमार कुलश्रेष्ठ को ‘डा. हरिकृष्ण दत्त शिक्षा सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा।

 मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल दोनों विभूतियों को 2 नवंबर को सप्रे संग्रहालय द्वारा प्रवर्तित राष्ट्रीय सम्मानों से विभूषित करेंगे। अलंकरण समारोह की अध्यक्षता भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत करेंगे। 

 सप्रे संग्रहालय के संस्थापक  विजयदत्त श्रीधर एवं अध्यक्ष डा. शिवकुमार अवस्थी ने बताया कि ‘महात्मा गांधी सम्मान’ से सम्मानित होने जा रहे श्री नर्मदाप्रसाद उपाध्याय विगत पाँच दशक से साहित्य, कला तथा संस्कृति के विभिन्न आयामों पर शोध एवं सृजन में संलग्न हैं।

मालवा तथा बुन्देलखण्ड अंचल की भित्तिचित्र परम्परा पर आपने कोश स्तरीय कार्य किया है। आपके सोलह ललित निबंध संग्रह तथा इक्कीस कला केंद्रित ग्रंथ प्रकाशित हैं।

श्री नर्मदाप्रसाद उपाध्याय को ज्ञान के क्षेत्र में मौलिक अनुसंधान के लिए केंद्रीय हिन्दी संस्थान का महापंडित राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार और ‘मालवा के भित्तिचित्र’ कृति के लिए राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार समेत अनेक पुरस्कारों और फैलोशिप से सम्मानित किया गया है। 

‘डा. हरिकृष्ण दत्त शिक्षा सम्मान’ से सम्मानित किए जा रहे डा. शीलेन्द्रकुमार कुलश्रेष्ठ अध्यापन, शोध और शैक्षिक प्रशासन में दक्षता की त्रिआयामी उपलब्धि अर्जित करने वाले प्राणि-विज्ञान के लोकप्रिय प्राध्यापक हैं। आपके 65 शोधपत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं।

प्राणिविज्ञान पर आपकी दस पुस्तकें हुई हैं। देश-विदेश की अनेक अकादमिक संस्थाओं ने आपको फैलोशिप प्रदान की और आपके उजले कृतित्व का सम्मान किया है। समाज में वैज्ञानिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में आप सतत सक्रिय हैं।

 

अलंकरण समारोह माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल के सभागार में बुधवार, 2 नवंबर को पूर्वाह्न 10:30 बजे से आयोजित होगा।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments