मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के वाणिज्यिक कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा है कि गरीब तथा आमजनों के काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने जिला अधिकारियों से तत्परता से जिले में ही लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये। श्री राठौर आज ओरछा में 10 करोड़ की लागत के विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
श्री राठौर ने कहा कि ओरछा में रामराजा सरकार के दर्शनों के लिये आने वाले श्रद्धालुओं के लिये एक करोड़ रुपये से सर्व-सुविधायुक्त यात्री भवन का निर्माण किया जायेगा।
श्री राठौर ने कहा कि ओरछा में साकेत रामायण संग्रहालय के भव्य निर्माण के साथ पर्यटन नगरी में होने वाले ओरछा महोत्सव और महाकवि केशव जयंती समारोह को और अधिक भव्यता दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि ओरछा, पृथ्वीपुर और निवाड़ी क्षेत्रों का समान रूप से विकास किया जायेगा।
Comments