मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने आज बुधवार 19 अक्टूबर को किन्नरों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
उनका कहना था कि तलैया पुलिस उनको परेशान करने वाले किन्नर पर कार्यवाही नहीं कर रही है।
किन्नरों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी शिकायत पर कार्यवाही नहीं की गई तो वे गृहमंत्री के बंगले का भी घेराव करेंगे।
गौरतलब है कि भोपाल और इंदौर में कमिशनर प्रणाली लागू है बावजूद इसके इन दोनों शहरों में अपराधों में कमी नहीं आ रही है।
आलम यह है कि बदमाशों में पुलिस प्रशासन का डर तक नहीं दिखता।
इस बार भोपाल में एक अलग ही गुट का झगड़ा सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किन्नरों के गुटों की बीच विवाद हुआ है।
दरअसल भोपाल के मंगलवारा में रहने वाले सुरैय्या किन्नर और उसके साथी किन्नरों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर दिया।
सुरैय्या ने क्षेत्र में रहने वाले दूसरे किन्नर बंबई काजल, फरान शूटर, कायनात मिर्जा और उसके सहयोगियों पर घर में घुसकर मारपीट और अड़ीबाजी करने का आरोप लगाया है।
इसके बसाथ ही अगस्त 2022 में कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर 30 लाख रुपए की मांग करने का आरोप भी लगाया है।
वहीं किन्नरों ने काजल बंबई और उसके साथियों पर कार्रवाई नहीं करने पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले का घेराव करने की चेतावनी दी।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर मकरंद ने किन्नरों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी पुलिस कमिश्नर कार्यालय से हटे।
जानकारी के अनुसार सुरैया किन्नर गुट ने काजल बंबई का एक वीडियो जारी किया है।
इस वीडियो में काजल और उसके साथी सुरैया किन्नर के घर जाते दिखाई दे रहें हैं।
इसके साथ ही सुरैया किन्नर गुट के सदस्य के बाल काटने के आरोप लगाने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।
Comments