Breaking News

हुजूर विधायक के खिलाफ बेनाम आरएसएस कार्यकर्ता ने लिखा पत्र, कहा वसूली से परेशान

भोपाल            Oct 29, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 अक्टूबर 2022 के दिन राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में सिक्स लेन रोड की भूमिपूजन करेंगे।

लेकिन इस भूमिपूजन से पूर्व स्थानीय लोगों से अवैध वसूली की खबरें सामने आई हैं। आरएसएस के एक बेनाम कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस संबंध में पत्र लिखा है।

मुख्यमंत्री को संबोधित इस पत्र में बेनाम आरएसएस कार्यकर्ता ने लिखा कि मुझे अत्यंत व्यथित मन से हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा की प्रताड़ना से तंग आ कर आपको यह पत्र लिखने को मजबूर होना पड़ा है।

पत्र में लिखा गया है कि मैं आपके संज्ञान में यह बात लाना चाहता हूं कि कोलार मुख्य मार्ग में गोल जोड़ तक बनाई जा रही 6 लेन जिसका की भूमि पूजन आपके द्वारा 29 अक्टूबर को किया जाना है।

जिसके ऐवज में विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा मुख्य मार्ग पर स्थित व्यापारियों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों यहाँ तक की शैक्षणिक संस्थानों से भी जबरन चंदा वसूली किया जा रहा है।

उन्होंने लिखा कि भाजपा के रामेश्वर शर्मा अपना चेहरा चमकाने के लिए आपके फोटो का इस्तेमाल कर हर गली मोहल्ले में बैनर पोस्टर, होर्डिंग आदि लगाने तथा अखबारों में विज्ञापन देने के लिए व्यापारियों से लाखों रुपये वसूल चुके हैं।

यहाँ तक की मुझसे भी, जबकि मैंने आजीवन एक स्वयंसेवक के नाते संघ से जुड़कर अपना पूरा जीवन संघ के माध्यम से राष्ट्र निर्माण हेतु होम कर दिया।

लेकिन इसके बावजूद विधायक रामेश्वर शर्मा ने ना केवल मुझसे बदसलूकी की बल्कि 29 तारीख के भूमि पूजन कार्यक्रम के बैनर, पोस्टर आदि के लिए सहयोग के नाम पर जबरन चंदा देने का भी दबाव बनाया।

आरोप लगाते हुए लिखा कि विधायक रामेश्वर शर्मा ने नगर निगम चुनाव में भी पार्षदों को चंदा देने के नाम पर लाखों रुपए वसूला था।

शर्मा ने सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो की आड़ में एक फर्जी संस्था "कर्म श्री" बना रखी है। आरएसएस कार्यकर्ता ने पार्टी की भलाई और जनता के अधिकारों की रक्षा हेतु शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस वायरल पत्र को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला किया है। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने लिखा कि सोशल मीडिया पर भोपाल के एक क़द्दावर भाजपा विधायक को लेकर एक पत्र तेज़ी से वाइरल हो रहा है।

पत्र में भोपाल की एक प्रमुख सड़क ,जिसका उद्घाटन 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री जी करने जा रहे है , उसको लेकर की जा रही चौथ वसूली को लेकर काफ़ी रोचक खुलासे हैं ।आगे लिखा कि यह तो जाँच का विषय है।

लेकिन यह ज़रूर सच है कि “चंदा मामा” के नाम से जाने जाने वाले उक्त विधायक की निरंतर जारी चौथ वसूली से भोपाल के व्यापारी बेहद परेशान है।

आये दिन उनकी चंदा वसूली के क़िस्से आम बात है,  भाजपा नेतृत्व को इस पत्र में लिखी बातों को गंभीरता से लेना चाहिये। यह पत्र किसने लिखा,सच है या झूठ।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments