मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
नड्डा ने कहा कि उनसे कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने उनसे कहा कि पार्टी के पास पदाधिकारी तो हैं लेकिन कार्यकर्ता नहीं हैं, इसलिए पार्टी की हालत खराब है।
राजाभोज इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद नड्डा ने कहा, 'मैंने कल कांग्रेस के एक नेता से मुलाकात के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी का हाल बहुत खराब है तो कांग्रेस नेता ने कहा कि होगा क्यों नहीं।
कांग्रेस में 40 महामंत्री और 156 मंत्री हैं, कार्यकर्ता कहीं कोई नहीं है।' इसके साथ ही नड्डा ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के अंदर का खोखलापन बताता है।
भाजपा अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि न वे इंडियन रह गए हैं और न ही नेशनल। आने वाले समय में यह कांग्रेस ही नहीं रहेगी। यह भाई-बहन की पार्टी बन जाएगी। अब असम में भी ये लोग शून्य पर आ गए हैं। यूपी में 287 प्रत्याशियों के विधानसभा चुनावों में जमानत तक जप्त हो गई है।
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने भोपाल में मीडिया से चर्चा में कांग्रेस पर हमला करने के साथ परिवारवाद की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि परिवारवाद का मतलब है कि पिता पार्टी का अध्यक्ष और बेटा महासचिव है। पार्लियामेंट्री बोर्ड में चाचा और ताऊ हैं।
यह परिवारवाद है। नड्डा ने देश में परिवारवाद की पार्टियों के नाम गिनाते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी, हरियाणा में लोकदल, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बिहार में राष्ट्रीय जनता दल, महाराष्ट्र में शिव सेना व एनसीपी, पश्चिम बंगाल में टीएमसी, तमिलनाडु में डीएमके, कर्नाटक में कुमार स्वामी व झारखंड में शिबू सोरेन के दल हैं।
इससे पहले नड्डा ने बुधवार को स्टेट हैंगर पर अपने स्वागत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत से लोग उनका पूरा नाम भी नहीं जानते होंगे, लेकिन वे भी पूरे हर्ष से उनके स्वागत के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि आज जिस हर्ष-उल्लास के साथ उनका स्वागत किया गया है, ये भाव-विभोर करने वाला है।
उन्होंने कहा कि यह इस बात का बोध कराता है कि ये स्वागत सिर्फ उनका स्वागत नहीं, भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की विचारधारा का स्वागत है।
मध्य प्रदेश को लेकर नड्डा ने कहा कि राज्य आज विकास की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है। पहले मध्य प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी में था, और आज वही प्रदेश लीडर की तरह आगे बढ़ रहा है। कार्यकर्ताओं को सफलता का मंत्र देते हुए नड्डा ने कहा कि वे पूरी ताकत से पार्टी को मजबूत करने में लगें।
शाबाशी लेने के लिए नहीं, बल्कि अपने से छोटे कार्यकर्ताओं को शाबाशी देकर प्रोत्साहन देने के लिए काम करें। नड्डा का स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव और प्रदेश सह प्रभारी पंकजा मुंडे ने स्वागत किया।
Comments