Breaking News

12 वीं के छात्र ने स्कूल प्रिंसीपल को मारी गोली

मध्यप्रदेश            Dec 06, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमोरा में आज शुक्रवार 6 दिसंबर दोपहर को प्राचार्य एसके सक्सेना की उसी स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग 12वीं के छात्र ने गोली मारकर हत्या कर दी। सिर में गोली लगने से प्राचार्य की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

स्कूल में जब प्राचार्य बाथरूम में गए थे तब छात्र पीछे से पहुंचा और उसने बाथरूम में प्राचार्य को सिर में गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद छात्र उन्हीं की स्कूटी लेकर भाग गया। घटना के बाद छात्र को पुलिस ने करीब दो घंटे बाद पकड़ लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने हत्या करना स्वीकारा और कट्टा भी बरामद कर लिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी अगम जैन, एएसपी विक्रम सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल को सील कर जांच पड़ताल की जाती रही।

गोली लगने की आवाज आई तब पता चला

स्कूल में दोपहर के समय अचानक गोली लगने की आवाज आई थी। गोली की आवाज सुनकर स्कूल का माहौल गर्म हो गया। तभी बाथरू में जाकर देखा तो प्राचार्य की बॉडी बाथरूम के पास पड़ी थी और सिर में गोली लगी हुई थी। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

चार दिनों से कट्टा लेकर स्कूल आ रहा था

घटना को अंजाम देने वाले आरोपित नाबालिग को महोबा के पास से पकड़ लिया गया है। चर्चा है कि छात्र बीते चार दिनों से कट्टा लेकर स्कूल आ रहा था। जिसने घटना को अंजाम दिया है। घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाया गया। जब छात्र से कट्टे को लेकर पूछा गया तो उसने बताया कि जिससे लिया है उसकी मौत हो गई है।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments