सौरभ शर्मा के घर अब तक मिली 234 किलो चांदी ब्रांडेड घड़ियां, हीरे की अंगूठियां

मध्यप्रदेश            Dec 21, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।  

मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित घर पर गुरुवार 19 दिसंबर को हुई लोकायुक्त के छापेमारी में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी में अब तक 234 किलो चांदी मिली है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख रुपये है. साथ ही 17 लाख की ब्रान्डेड घड़ियां, 15 लाख की लेडीज़ पर्स, दो अलमारी से नगदी के साथ 11 लाख रुपये हीरे की अंगूठी मिली है.

गौरतलब है कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित घर और दफ्तर में गुरुवार को छापा मारा था. इस कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त की टीम को सौरभ घर पर नहीं मिला. कहा जा रहा है कि वह इन दिनों दुबई में है. लोकायुक्त को शिकायत मिली थी कि सौरभ शर्मा ने आरटीओ कांस्टेबल रहते हुए आय से अधिक कमाई की और कई सम्पत्तियां बनाईं. जिनकी कीमत आज करोड़ों में है.

सौरभ ने डेढ़ साल पहले 12 साल नौकरी करने के बाद वीआरएस ले लिया था. शर्मा ने 12 साल की नौकरी में करोड़ों की संपत्ति बना ली थी और उसके होटल और स्कूल बिजनेस में भी निवेश की बातें सामने आई हैं. सौरभ शर्मा के पिता परिवहन विभाग में थे और उनकी जगह ही इस संविदा नियुक्ति मिली थी.

वहीं गुरुवार की रात करीब दो बजे आयकर विभाग की टीम ने एक लावारिस इनोवा क्रिस्टा को जप्त की थी, जिसके अंदर से 52 किलो सोना और और 10 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि एक खाली पड़े प्लॉट पर यह इनोवा क्रिस्टा लावारिस खड़ी थी. जिसकी सूचना आयकर विभाग को मिली और उसे आधार पर छापेमारी कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है यह गाड़ी चेतन गौर नाम के शख्स की है.

 

 


Tags:

bhopal-capital-of-madhya-pradesh lokayukta-raid

इस खबर को शेयर करें


Comments