Breaking News

अपनी ही सरकार को घेरा भाजपा के विधायकों ने, रीति पाठक ने उठाए व्यवस्था पर सवाल

मध्यप्रदेश            Mar 24, 2025


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक अपनी ही सरकार और मंत्रियों को कठघरे में खड़ा करने में लगे हुए हैं। आलोट के भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय ने उज्जैन में सिंहस्थ के लिए जमीन के लिए किसानों को दिए जा रहे नोटिस के नाम पर सरकार पर सवाल उठाए थे। इसके लिए उन्हें पार्टी ने नोटिस भी जारी किया है। अब विधानसभा में ही एक बीजेपी विधायक ने प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री को घेरा। विधायक रीति पाठक ने स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर राज्य के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल को नसीहत दे डाली।

मध्यप्रदेश विधानसभा में सोमवार को सीधी की बीजेपी विधायक रीति पाठक स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर मुखर हो उठीं। उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री. डिप्टी सीएम राजेंद्र कुमार शुक्ल से सीधी बात की।

विधायक रीति पाठक ने सीधी के जिला चिकित्सालय में रिक्त पदों के बहाने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया। उन्होंने बताया कि सीधी में मेडिकल एक्सपर्ट के 37 में से 25 और मेडिकल ऑफिसर्स के 26 में से 6 पद रिक्त हैं। विधायक ने पूछा कि ऐसे में स्वास्थ्य सेवाएं अच्छे से कैसे चल सकती हैं!

विधायक रीति पाठक ने मुखरता से कहा कि स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल को प्रदेशभर की स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान देने की जरूरत है। जैसे उन्होंने रीवा के अस्पताल और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करवाया है वैसे ही सीधी और पूरे राज्य के लिए भी कोशिश करनी चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्री डिप्टी सीएम राजेंद्र कुमार शुक्ल ने भी विधायक रीति पाठक की बात का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की लगातार कोशिश की जा रही है। पद भरे जाते ही डॉक्टर्स को पदस्थ करेंगे। एनएचएम के जरिए भी सेवाएं दे रहे हैं।

 


Tags:

bjp-mla mp-vidhansabha reeti-pathak

इस खबर को शेयर करें


Comments