भोपाल में पकड़ा गया बैंक खाते बेचने वाला गिरोह

मध्यप्रदेश            Dec 25, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। यह गिरोह ठगों को बैंक खाते बेचता था। पुलिस ने तीन आरोपितों को दबोचा है। आरोपितों के पास से 24 चेकबुक, 34 डेबिट कार्ड, 20 चेक, छह पासबुक, 77 सिम कार्ड और तीन स्वाइप मशीनें बरामद हुई हैं। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपित 20-20 हजार रुपये में अपने बैंक खाते साइबर ठगों को बेचते थे।

पुलिस अभी तक अपनी जांच में सिर्फ दो खातों की जानकारी जुटा पाई है। जानकारी यह भी सामने आई है कि आरोपितों ने 10 अलग-अलग बैंक खाते खुलवाए हैं। पुलिस को जिन दो खातों की डिटेल्स मिली है, उनमें तीन महीने में साढ़े पांच करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है।

पुलिस ने राहुल श्रीवास्तव, निकिता और नितीश शुक्ला को गिरफ्तार किया है। डीसीपी जोन-4 जितेंद्र सिंह पवार ने बताया 42 वर्षीय राहुल श्रीवास्तव कोलार रोड स्थित माइल्स बोरदा गांव का रहने वाला है। वह रिकवरी एजेंट के तौर पर काम करता था। रायसेन के उदपुरा के रहने वाले घनश्याम सिंगरोले से भी जुड़ा था।

 

तीन महीने पहले ही राहुल ने अपने और पत्नी प्रीति के नाम से बैंक खाता खुलवाया। इसके बाद दोनों ही खातों को 40 हजार रुपये में घनश्याम को बेच दिया। इसके बाद राहुल ने अपने दोस्त नितीश शुक्ला की मुलाकात घनश्याम से करवाई। इसके बाद नितीश और उसकी लिव इन पार्टनर निकिता प्रजापति ने भी अपने बैंक खाते घनश्याम को बेचे।

सीएससी सेंटर चलाता है नितीश

पुलिस की जांच में सामने आया है कि नितीश सीएससी सेंटर चलाता है। उसने खुद ही खातों की सौदेबाजी शुरू कर दी। नितीश अन्य लोगों के बैंक खाते खरीदता था। आगे उन्हें घनश्याम को बेचता था। पूरा गिरोह बैंक खाते खरीदने और बेचने में सक्रिय रूप से जुटा था।

ऐसे पकड़ा गया गिरोह

जानकारी के मुताबिक कोलार स्थित एक बैंक में राहुल अपना खाता बंद करवा रहा था। इस खाते में तीन महीने लगभग तीन करोड़ रुपये का लेनदेन हो चुका था। शक होने पर बैंक प्रबंधक ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस की पूछताछ में राहुल ने गिरोह के सारे राज उगल दिए। पुलिस ने राहुल, घनश्याम, नितीश और निकिता के मामला दर्ज किया है। अभी घनश्याम की तलाश की जा रही है।

देशभर में नितीश का बैंक खाता रडार पर

पुलिस ने प्रीति के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। इसकी वजह यह है कि राहुल ने अपनी पत्नी प्रीति को धोखे में रखकर उसका बैंक खाता बेचा था। पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि नितीश के बैंक खाते पर देशभर के 86 थानों से होल्ड लगा है। पूछताछ में नितीश ने बताया कि होमलोन चुकाने की खातिर ही वह गिरोह में शामिल हुआ था।

 


Tags:

bhopal-capital-of-madhya-pradesh bank-accounts-selling-gang

इस खबर को शेयर करें


Comments