Breaking News

सीएम शिवराज ने बताया मप्र क्यों है अजब गजब सजग

मध्यप्रदेश            Jan 12, 2023


 मल्हार मीडिया ब्यूरो इंदौर।

मध्यप्रदेश की वाणिज्यक राजधानी इंदौर में आयोजित हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के बारे में कहा था कि - अजब है, गजब है, सजग है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरूवार 12 जवरी को समापन सत्र में प्रधानमंत्री द्वारा कहे इस वाक्य की व्याख्या करते हुए कहा कि

मध्यप्रदेश अजब इसलिए है, क्योंकि पिछले 18 सालों में हमने शून्य से शिखर की यात्रा की है।

मध्यप्रदेश गजब इसलिए है, क्योंकि ये संसाधन संपन्न हैं, ये शांति का टापू है, ये आध्यात्म का केंद्र है, ये पर्यटन में बेजोड़ है, ये इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर टेक्नोलॉजी तक और इनोवेशन से लेकर इंटरप्रीन्योरशिप तक हर क्षेत्र में समय से आगे चलने की क्षमता रखता है।

मध्यप्रदेश सजग इसलिए है क्योंकि हमने अपनी कोर क्षमताओं को ही अपनी शक्ति बनाया है।

चाहे एग्रीकल्चर या फूड प्रोसेसिंग, चाहे टेक्सटाइल हो या फार्मा, चाहे लॉजिस्टिक्स हो या आईटी, चाहे ऑटोमोबाईल हो या फिर नवकरणीय ऊर्जा ये सभी क्षेत्र मध्यप्रदेश की असली ताकत है और हम इन सभी क्षेत्रों में देश में अग्रणी हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक स्थिर सरकार, एक निर्णायक सरकार और सही नीयत से चलने वाली सरकार विकास को अभूतपूर्व गति देती है और निश्चित रूप से यही तो मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी ताकत है

 

 


Tags:

मप्र-क्यों-है-अजब-गजब-सजग

इस खबर को शेयर करें


Comments