Breaking News

पुलिसकर्मियों के परिवार की महिलाओं की प्रतिभा को धृति से मिला प्रोत्साहन

मध्यप्रदेश            Aug 04, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश पुलिस परिवार कल्याण केंद्र के प्रथम आउटलेट "धृति" का शनिवार 3 अगस्त को पचमढ़ी की पुलिस प्रशिक्षण शाला में शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पुलिस ऑफिसर्स वाइवफ्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष प्रियंवदा सक्सेना ने बतौर मुख्यअतिथि "धृति" कल्याण केंद्र का शुभारंभ किया।
पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय ने बताया गया कि "धृति" कल्याण केंद्र में पीटीएस पचमढ़ी व मध्य प्रदेश पुलिस की अन्य इकाइयों में पदस्थ पुलिसकर्मियों के परिवारों की महिलाओं द्वारा निर्मित हैंडीक्राफ्ट सामग्री विक्रय के लिए उपलब्ध होगी।
पौध-रोपण कर रंगारंग कार्यक्रम किए प्रस्तुत
"धृति" कल्याण केंद्र के शुभारंभ के पश्चात समस्त अतिथियों ने पीटीएस परिसर में पौधरोपण किया। साथ ही पीटीएस परिवार की महिलाओं व रेनबो किड्स क्लब के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुतियां दीं। पुलिसकर्मियों के बच्चों को निःशुल्क तकनीकी शिक्षा व करियर मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से अतिथियों ने पुलिस प्रशिक्षण शाला परिसर में "दिशा" लर्निंग सेंटर का भी उद्घाटन किया।
क्या है धृति ?
‘धृति’, पुलिस परिवार केन्द्र योजना, मध्य प्रदेश पुलिस कल्याण की एक विशेष पहल है, जिसके अंतर्गत पुलिसकर्मियों के परिवारों की महिला सदस्यों को अपनी क्षमताओं के विकास तथा सृजनशीलता को मूर्त रूप देने के अवसर प्रदान किए जाते हैं।
इन महिलाओं को पुलिस कल्याण योजनाओं के अंतर्गत कलात्मक वस्तुओं के निर्माण का प्रशिक्षण दिया जाता है तथा उन्हें हस्तशिल्प निर्माण के लिए प्रोत्साहन स्वरूप वस्तुएं व सामग्री भी प्रदान की जाती हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात इनके द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुओं के विक्रय के लिए विभिन्न प्रदर्शनियों व विक्रय स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाएं भी की जाती हैं।
महिलाओं में स्वावलंबन और आत्मविश्वास जागा
मध्यप्रदेश पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन के विशेष प्रयासों से धृति कल्याण केन्द्र की साम्रगियां भोपाल के गौहर मेले के प्रदर्शनी स्थल, दिल्ली के मोती बाग के दीपोत्सव मेले में, खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय नृत्य व कला महोत्सव में , उज्जैन के विक्रमोत्सव मेले में तथा इंदौर के कलास्तंभ मेलों में विक्रय की जा चुकी हैं।

 


Tags:

mp-police dhriti-police-family-center-scheme

इस खबर को शेयर करें


Comments