मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हरवंश सिंह राठौर सहित तीन व्यवसायियों के मकानों पर आज रविवार 5 जनवरी सुबह आयकर विभाग ने छापे मारे।
सुबह करीब 8 बजे भोपाल से करीब 10 गाड़ियों से आयकर की टीमें सागर पहुंचीं।
इस समय सागर से भाजपा जिला अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व विधायक हरवंशसिंह का नाम सबसे आगे है।
बीड़ी उद्योगपति और पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के आवास राठौर बंगले पर छापे की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। टीमें गेट बंद कर बंगले में सर्वे की कार्रवाई कर रही हैं।
इसी के साथ आयकर की टीम परकोटा स्थित पूर्व भाजपा पार्षद और बीडी कारोबारी राजेश केशरवानी और बीमा एजेंट और प्रापर्टी डीलर राकेश छाबड़ा के घर भी आयकर का सर्वे जारी है। सुबह-सुबह हुई इस कार्यवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
पूर्व विधायक हरवंश सिंह के पिता स्वर्गीय हरनाम सिंह राठौर उमाभारती सरकार में PHE मंत्री रह चुके हैं। हरनाम सिंह के बेटे हरवंश सिंह भी इस समय भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं।
Comments