Breaking News

विधायक सांसद जल्दी नहीं आए तो गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाएगी जनता लगेंगे पोस्टर

मध्यप्रदेश            Oct 29, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के एक गांव में विधायक और सांसद से नाराज जनता उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाएगी और पोस्टर भी लगाएगी। यहां के लोग सड़क न बनने से नाराज हैं और उनका कहना है कि चनुाव जीतने के बाद दोनों नेता यहां झांकने भी नहीं आए।

मध्यप्रदेश के खरगोन की भगवानपुरा विधानसभा के विधायक और खरगोन बड़वानी सांसद के गुमसुदा होने के पोस्टर लेकर ग्रमीणों ने प्रदर्शन किया।

 ग्रामीणों का कहना है कि जब से चुनाव हुए हैं तब से दोनों ही नेता गायब है जबकि,  उन्होंने क्षेत्र में विकास का दावा कर हमसे वोट लिया था।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अगर दो चार दिन में विधायक और सांसद क्षेत्र में नहीं आए तो थाने जाकर उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। 

खरगोन के आदिवासी बाहुल्य ग्राम जूना बिलवा के आदिवासियों ने भगवानपुरा विधायक केदार डाबर और खरगोन बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल के गुमशुदा के पोस्टर गांव में लगा दिए हैं।

वहीं गुमशुदा सांसद और विधायक के पोस्टर को लेकर प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कहा है कि यदि एक-दो दिन के अंदर सांसद और विधायक गांव में नहीं आते है तो हम संबंधित थाने पर उनकी गुमशुदगी दर्ज कराएंगे।

दरअसल ग्रामीण इसलिए नाराज थे क्योंकि चुनाव के समय विधायक और सांसद ने क्षेत्र में सड़क बनवाने का वादा किया था लेकिन,  अभी तक कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ। 

ग्रामीण रेमसिंह का कहना है कि जूना बिलवा गांव में वर्षों से सड़क निर्माण नहीं हुआ है । विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक केदार डावर ने सड़क बनवाने के आश्वासन दिया था और हम से वोट लिए।

उसके बाद सांसद गजेंद्र पटेल ने भी चुनाव के दौरान यही वादा कर हम से वोट मांगे लेकिन चुनाव जीतने के बाद दोनों आज तक गांव में नहीं पहुंचे। ना ही हमारे गांव की सड़क का निर्माण हुआ।

ऐसे में विरोध प्रदर्शन करते हुए विधायक विधायक व सांसद की गुमशुदगी थाने में दर्ज करवाएंगे ।

 

 


Tags:

central-government

इस खबर को शेयर करें


Comments