Breaking News

भोपाल में कई पटाखा दुकानें सील, लायसेंस भी होंगे निलंबित

मध्यप्रदेश            Mar 13, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को आतिशबाजी दुकानों पर निरीक्षण करते हुए बड़ी कार्रवाई की गई हैं। हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे के बाद प्रशासन की टीमें लगातार पटाखा दुकानों पर नजर रख रही हैं।

इसी सिलसिले में मंगलवार को संत हिरदाराम नगर एसडीएम ने अमले के साथ पटाखा दुकानों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। दुकानों पर कारोबारियों द्वारा लाइसेंस के तहत नियमों का पालन न किया जाकर विस्फोटक सामग्री का अधिक भंडारण कर रखा था। इससे प्रशासनिक अमले ने पटाखा दुकानों को मौके पर ही सील करते हुए लाइसेंस निलंबित करने के लिए विस्फोटक नियंत्रक को लिखा गया है।

शहर के रहवासी क्षेत्रों में पटाखा दुकानें संचालित हो रही हैं। इन दुकानों के कारोबारियों को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिए थे कि लाइसेंस के अनुसार ही विस्फोटक सामग्री रखें और सभी नियमों का पालन करें। इन्हीं निर्देशों का पालन पटाखा कारोबारियों द्वारा किया जा रहा है या नहीं, यह जानने के लिए संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) एसडीएम विनोद सोनकिया ने हलालपुरा पटाखा मार्केट का निरीक्षण किया।

पर तीन थोक आतिशबाजी प्रतिष्ठानों पर लाइसेंस से अधिक विस्फोटक सामग्री रखी मिली। घनी आबादी क्षेत्र, पेट्रोल पंप, मैरेज गार्डन के पास, लाइसेंसधारी के स्थान पर अन्य व्यक्ति द्वारा आतिशबाजी का व्यवसाय कर रहे थे।

इसी कारण से प्रशासन द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र को निरस्त किया गया और दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई है। वहीं उप विस्फोटक नियंत्रक भोपाल को लाइसेंस निरस्त करने के लिए पत्र लिखा गया है।

ये दुकानें हुई सील

पटाखा कारोबारी - दुकान का नाम

मोहम्मद खालिद - वेरायटी फायर वर्क्स

मूलचंद रामचंदानी - अंबिका फायर वर्क्स

मनोज जसवानी - दीपक पटाखा

आसनदास चंदनानी - आरके पटाखा

इमरान - राज पटाखा

इमरान - मुस्कान पटाखा

हंसकुमार - मधुर फायर वर्क्स

विशनदास - जय दुर्गा पटाखा

कोमल गोपलानी - कालू पटाखा

दौलतराम - महादेव पटाखा

संजय सोनी - सोनी पटाखा

 



इस खबर को शेयर करें


Comments