Breaking News

एनसीसी निदेशालय अतिरिक्त महानिदेशक जनरल ने पदभार ग्रहण किया

मध्यप्रदेश            Oct 28, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मेजर जनरल विक्रांत एम दुमणे ने आज सोमवार 28 अक्टूबर को भोपाल में अतिरिक्त महानिदेशक, एनसीसी निदेशालय, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का पदभार ग्रहण किया।

जनरल विक्रांत एम दुमणे सैनिक स्कूल, सतारा और  राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला पुणे के पूर्व छात्र हैं।

जनरल ऑफिसर को जून 1990 में आर्टिलरी रेजिमेंट में कमीशन दिया गया था। तीन दशकों से अधिक के अपने शानदार करियर में जनरल ऑफिसर ने नियंत्रण रेखा, जम्मू-कश्मीर और नागालैंड में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में काम किया हैं और एक फील्ड रेजिमेंट और एक मध्यम रेजिमेंट की कमान संभाली हैं।

जनरल ऑफिसर को दो आर्टिलरी ब्रिगेड की कमान संभालने का अनूठा गौरव भी प्राप्त हैं। उनकी सराहनीय सेवा के लिए जनरल ऑफिसर को 2014 में जीओसी-इन-सी कमेंडेशन कार्ड (दक्षिणी कमान) से सम्मानित किया गया है।

एनसीसी निदेशालय, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक का कार्यभार संभालने से पहले जनरल ऑफिसर दक्षिणी कमान मुख्यालय, पुणे में आर्टिलरी शाखा के प्रमुख के पद पर कार्यरत थे

 


Tags:

general-vikrant-m-dumane

इस खबर को शेयर करें


Comments