Breaking News

एक सैकड़ा से ज्यादा गाड़ियों के साईलेंसर पर चला पुलिस का बुल्डोजर

मध्यप्रदेश            Oct 20, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश की उज्जैन पुलिस ने बाइक से तेज आवज करने वालो पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने  शहर के टावर चौक पर 100 से अधिक महंगी बाइकों में लगे साइलेंसर पर बुलडोजर चला दिया.

दरअसल शहर में रविवार को उज्जैन पुलिस ने मॉडिफाई साइलेंसर को नष्ट करने को लेकर अनोखी पहल की है. पुलिस ने टॉवर चौक पर करीब 15 लाख कीमत के 100 साइलेंसर जब्त किए और उनके ऊपर बुलडोजर चला दिया. बता दें कि यह साइलेंसर एक सप्ताह तक अभियान चलाकर बाइकों से निकाले गए थे. वहीं पुलिस के इस कार्रवाई के नजारे को देखने के लिए आसपास के लोग जमा हो गए. इससे पहले पुलिस ने 100 बाइकों को जब्त कर उनसे ही ये सभी मॉडिफाइड साइलेंसर निकाले थे.

भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए एक्स पर ट्विट किया है

इस मामले को लेकर एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कई युवा अपने वाहनों में पटाखे और अन्य तरीके की आवाज निकालने वाले मॉडिफाई साइलेंसर लगवा लेते हैं. इस वजह से जहां आम लोगों को परेशानी तो होती ही है. सबसे ज्यादा मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है. वहीं एस पी ने बताया कि इस वजह से कई बार हादसों की संभावना भी बनी रहती है.  यही कारण है कि प्रशासन की तरफ से ऐसे बाइकों पर साइलेंसर निकालने की कार्रवाई हुई है. पुलिस मिली जानकारी के मुताबिक करीब दो लाख रुपये साइलेंसरों को ज़ब्त कर सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया है.

आज-कल के युवा लोगों के ध्यान को अपने ओर आकर्षित करने के लिए अक्सर अपने बाइकों में मॉडिफाई साइलेंसर लगाते है. इससे उन्हें लगता है कि लोग उसकी तारिफ करेंगे. तारिफ हो या ना हो लोगों को तकलिफ जरुर होती है. खास कर बच्चों और मरीजों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी को देखते हुए पुलिस शहर में ये अभियान चलाया है. पुलिस का मानना है कि इससे लोगों में जागरुकता आएगा और लोग ऐसा करने से बचेंगे.

पुलिस ने जहां कई सारे साइलेंसर मॉडिफाई करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की है. वहीं पुलिस ने चैतावनी दी है कि जिनके भी बाइक में ऐसे साइलेंसर लगें है वो जल्द उसे बदल लें.

 


Tags:

modified-bike-silencers police-hit-buldozer

इस खबर को शेयर करें


Comments