Breaking News

किसानों को पर्याप्त पानी पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता

मध्यप्रदेश            Oct 21, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरेा।

रीवा की मनगवां विधानसभा की नहरों द्वारा सिंचाई की समीक्षा बैठक जल संसाधन विभाग विभाग के बाणसागर कालोनी में कार्यालय में विधायक मनगवॉं इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने ली।  

जिसमें क्षेत्र में आने वाली सभी नहरों के निर्माण की अद्यतन जानकारी एवं साफ-सफाई संबंधित बात अधिकारियों से कही। 05 - 06 महीने का यही समय है जब नहरों में साफ-सफाई एवं निर्माण कार्य संभव हो पाता है।

विधायक मनगवां ने बहुती एवं क्योंटी नहर परियोजना के निर्माण की अद्यतन जानकारी विभाग से मांगी है ताकि लाभार्थी किसानों को यह बात बतलाई जा सके कि किसानों के खेतों में पानी सिंचाई एवं पलेवा देने के समय पर कैसे पहुंचाया जा सके।

क्योंटी नहर एवं बहुती नहर परियोजना के अंतर्गत जल संस्थाओं द्वारा जो मरम्मत सुधार कार्य, माप पुस्तिका, बिल बाउचर की राशि, स्ट्रक्चर एवं अर्थवर्क सहित गुणवत्ता संबधित जानकारी मांगी।

साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय पर समुचित मात्रा में किसानों को पानी उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में है।

इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और सम्पूर्ण जिम्मेदारी एवं कार्यवाही संबंधित विभागों के अधिकारियों के ऊपर ही निर्दिष्ट की जायेगी।

इस बैठक में गंगेव जनपद पंचायत के अध्यक्ष विकास तिवारी, कार्यपालन यंत्री मनोज तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी एस एन शर्मा, के पी मिश्रा, करण सिंह, सब इन्जीनियर अरविंद पटेल, अमित द्विवेदी, एके खडारे सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 


Tags:

mangawan-vidhansabha-rewa mla-narendra-prajapati

इस खबर को शेयर करें


Comments