Breaking News

पुलिस अकादमी में सायबर इन्वेस्टिगेशन एवं डिजिटल फोरेंसिक पर सेमीनार सम्पन्न

मध्यप्रदेश            Jan 30, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल की प्रशिक्षण शाखा एवं पुलिस अकादमी भोपाल की निदेशक अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक सोनाली मिश्रा के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी, भोरीं भोपाल में सायबर इन्वेस्टिगेशन एवं डिजिटल फोरेंसिक विषय पर दो दिवसीय सेमीनार का सफल आयोजन किया गया।

इस सेमिनार में विभिन्न जिलों के उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक तथा उपनिरीक्षक सहित 42 पुलिस अधिकारियों, सायबर विशेषज्ञों और डिजिटल फोरेंसिक अन्वेषक सम्मिलित हुए। सेमीनार का मुख्य उद्देश्य सायबर अपराधों की जांच में नवीनतम तकनीकों और डिजिटल साक्ष्यों के विश्लेषण से संबंधित जानकारी प्रदान करना था।

सेमीनार का उदघाटन दिनांक 29 जनवरी को उप पुलिस अधीक्षक राजीव त्रिपाठी के द्वारा किया गया। सेमीनार के पहले दिन स्टेट सायबर सेल के धर्मेन्द्र मिश्रा एवम दीपक सिंह द्वारा सायबर अपराध की बेसिक जानकारी सीडीआर,  आईपीडीआर का विश्लेषण, शासकीय सायबर क्राइम डीलिंग पोर्टल के संबंध में विस्‍तृत जानकारी दी गई। इसी दिन निरीक्षक सायबर सीबीआई श्री अभिषेक सोनकर द्वारा फाइनेंसियल क्राइम इन्वेस्टिगेशन एवम टार्गेटिंग सायबर क्राइम पर प्रभावी व्याख्यान दिया गया।

सेमीनार के दूसरे दिन यानि आज दिनांक 30 जनवरी 2025 को सायबर एक्सपर्ट श्री कुलदीप वर्मा द्वारा बेसिक ऑफ डिजिटल फोरेंसिक, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य की तलाशी एवम जप्ती की प्रक्रिया, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य की ग्राह्यता आदि के संबंध में जानकारी दी गई।

डीसीपी सेंट्रल ज़ोन भोपाल रियाज़ इक़बाल ने सायबर अवेयरनेस वर्तमान परिवेश में सायबर अपराधों के सम्बंध में आने वाली चुनौतियों आदि विषय पर सायबर इन्वेस्टिगेशन के सम्बंध में ओवरव्यू देकर मध्यप्रदेश के सतना, मुरैना ,पन्ना,सिंगरौली जैसे विभिन्न जिलों की कप्तानी के दौरान स्वंय के द्वारा ट्रेस किये गए सायबर अपराधों की केस स्टडी के द्वारा फील्ड में पुलिस के द्वारा सायबर अपराध कैसे ट्रेस करें के सम्बंध में विस्‍तृत जानकारी साझा की। सेमीनार के दौरान मिशन कर्मयोगी अभियान अंतर्गत iGOT पोर्टल के सम्बंध में वीडियो दिखा कर सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।

आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी एवम उप पुलिस अधीक्षक राजीव त्रिपाठी के द्वारा एवम मंच संचालन निरीक्षक रूपेश मगरैया के द्वारा किया गया। सेमीनार को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सर्वश्री नोहर सिंह, दिलीप शर्मा,मनोज सेन, निवेश मिश्रा,प्रदीप अलावा एवम सेमीनार कार्य मे लगे अन्य पुलिस स्टाफ की महती भूमिका रही।

 


Tags:

madhya-pradesh-police cyber-investgation-and-digital-forensics bhopal-police-acadmy

इस खबर को शेयर करें


Comments