Breaking News

18 नवंबर को राजधानी पहुंचेंगे हजारों सविदा स्वास्थ्यकर्मी

मध्यप्रदेश            Nov 16, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के मंदसौर में संविदा स्वास्थ्यकर्मी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे है। स्वास्थ्यकर्मी पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लागू करने और वेतन विसंगति करने जैसे मुद्दों को लेकर आंदोलन पर है।

18 नवंबर को प्रदेश के 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों भोपाल पहुंचकर, डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री से मिलकर ध्यानाकर्षित कराएंगे।

शनिवार16 नवंबर  को भी संविदा स्वाथ्यकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सीएमएचओ को पत्र सौंप एक दिवसीय अवकाश के लिए ज्ञापन दिया।

संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि पिछले वर्ष सीएम ने नीति बनाई थी। जिसमें अनुकंपा नियुक्ति और कई बड़ी सौगात दी थी, लेकिन अमल में नहीं लाया गया।

अपनी मांगों को मनवाने के लिए प्रदेश के एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी तीन दिवसीय कार्यक्रम कर नाराजगी व्यक्त कर रहे है।

11 दिसम्बर से हड़ताल शुरू करेंगे

संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि पहले चरण में 11, 12 और 13 नवंबर को काली प‌ट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।

दूसरे चरण में 18 नवंबर को प्रदेश के 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों भोपाल पहुंचकर, डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री से मिलकर ध्यानाकर्षित कराएंगे।

तीसरे चरण में 25 नवंबर को विभाग का पुनः ध्यानाकर्षित कराने के लिए एक दिवसीय भोपाल में धरना प्रदर्शन करेंगे।

चौथे चरण में चरण 2 दिसंबर को सभी जिलों में प्रेस वार्ता के माध्यम से शासन विभाग को अवगत कराएंगे।

पांचवे और अंतिम चरण में 11 दिसंबर से प्रदेश के सभी 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

 

 


Tags:

samvida-swasthyakarminews

इस खबर को शेयर करें


Comments