Breaking News

आठवां स्थापना दिवस:धारा से अलग बहकर मुकाम बनाने वालों को भड़ास मीडिया सरोकार अवार्ड

मीडिया            Sep 10, 2016


मल्हार मीडिया। भड़ास4मीडिया के संस्थापक यशवंत सिंह पत्रकारिता में कुछ विरले प्रयोग करने के लिये जाने जाते हैं। 11 सितंबर को भड़ास मीडिया के आठवें स्थापना दिवस पर उन्होंने उन कलमवीरों का सम्मान करने का बीड़ा उठाया जिन्होंने धारा से हटकर बेबाकी से पत्रकारिता की चुनौति भरी राहों को अपनाया है।पत्रकारिता के अलावा समाज के निचले तबके के लोगों के लिये नि:स्वार्थ भाव से कुछ अलग करने वालों को भी भड़ास ने सम्मानित करने का फैसला किया है। कार्यक्रम में सनसनीखेज जानकारियों से भरा व्याख्यान सत्र होगा जिसमें शिरकत करेंगे चर्चित आईआरएस अधिकारी एसके श्रीवास्तव, जस्टिस मार्कंडेय काटजू, ओम थानवी, एनके सिंह और आनंद स्वरूप वर्मा। इसके ठीक बाद भड़ास स्थापना दिवस के लिए खास तौर पर तैयार विशेष स्मारिका और टी शर्ट का लोकार्पण व वितरण किया जाएगा। आंतरिक ज्ञान और स्किल डेवलपमेंट पर केंद्रित दूसरे सत्र में जेएनयू से पढ़े-लिखे व कई किस्म के प्रयोग कर चुके एक अदभुत व्यक्तित्व प्रत्यूष पुष्कर मीडिया और अध्यात्म के जरिए आंतरिक जीवन यात्रा को लेकर बेहद मौलिक बात रखेंगे जो कइयों के लिए प्रेरणादाई साबित होगा। इसके बाद यूट्यूब विशेषज्ञ और सोशल मीडिया का चर्चित चेहरा अभिषेक मिश्रा यू्ट्यूब के माध्यम से लाखों रुपये कमाने के अपने खुद के अनुभव के बारे में विस्तार से बताएंग। फिर भड़ास4मीडिया के टेक्निकल एडवाइजर और वेब विशेषज्ञ दिवाकर सिंह एक प्रजेंटेशन के जरिए वेबसाइट संचालित करने वालों को एक खास वेब ज्ञान देंगे। कार्यक्रम के तीसरे और आखिरी सत्र कई क्षेत्रों में नया काम करने वालों, लीक से हटकर राह चुनने वालों और नौकरी से नाता तोड़ उद्यमिता में सफलता हासिल करने वालों को 'भड़ास मीडिया सरोकार सम्मान 2016' से नवाजा जाएगा। कुछ सम्मानित साथी प्रोजक्टर पर अपने कामकाज और उसकी सफलता के बारे में बताएंगे। कार्यक्रम का समापन दूरदर्शन के वरिष्ठ अधिकारी कृष्ण कल्पित अपनी रचना 'शराबी की सूक्तियां' के पाठ से करेंगे। भड़ास मीडिया सरोकार अवार्ड से कुमार सौवीर, बृज भूषण दूबे और आशीष गुप्ता, शाह आलम, ममता यादव और आशीष सागर को सम्मानित किया जायेगा।मजीठिया वेज बोर्ड की लड़ाई लड़ने वाले मीडियाकर्मियों को भी भड़ास मीडिया सरोकार अवार्ड से नवाजा जायेगा। इसके अलावा इस ग्रह की जैव विविधता सुरक्षित रखने में लगे प्रगतिशील किसान डा. राजाराम त्रिपाठी ,नौकरी छोड़ पहाड़ बचाने के लिए लड़ रहे नौजवान समीर रतूड़ी,उद्यमिता के लिए संजय शर्मा, अशोक दास और विवेक सत्य मित्रम तथा'विकास संवाद' के साथियों के के नाम एक सम्मान होगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments