Breaking News

इंडिया टीवी के नाम पर फर्जी पत्रकार ने छग की पंचायतों में की लाखों की ठगी

मीडिया            Jul 23, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर—चांपा में एक फर्जी पत्रकार द्वारा सरपंचों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। यह ठगी भी फर्जी पत्रकार ने अपने आपको इंडिया टीवी का संवाददाता बताकर की है। उसने इंडिया टीवी के नाम पर आधा दर्जन सरपंचों को ठग लिया। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा से खबर है कि अपने आपको इंडिया टीवी का पत्रकार बताते हुए शातिर ठग ने पहले सचिवों तथा सरपंचों से उनके गांव के विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। फिर कुछ दिनों बाद वो वापस पहुंचकर समाचार के बदले पन्द्रह—पंद्रह सौ रुपए की मांग करने लगा। 15 सौ रुपए का चेक लेकर उसने कूटरचना कर आधा दर्जन सरपंचों से लाखों रूपए ठग लिए। सरपंचों को इस ठगी का पता तब चला जब वे निर्माण कार्यों के लिए राशि निकलवाने बैंक पहुंचे। सरपंचों ने उक्त व्यक्ति की शिकायत जांजगीर थाने में की है। india-tv-bill जो रसीद इस फर्जी पत्रकार ने पैसे लेने के बाद सरपंचों को दी है उसमें एक तरफ भारत टॉकीज जुब्लेरी बिल्डिंग इंद्रपुरी भोपाल पता लिखा हुआ है और दूसरी तरफ मुंबई का पता छपा हुआ है। जबकि भोपाल में भारत टाकीज एरिया इंद्रपुरी एरिया दोनों अलग—अलग हैं। ग्राम पंचायत हरदी हरि के सरपंच नारदप्रसाद कश्यप पिता लल्लूराम कश्यप ने बताया कि एक महीने पहले एक व्यक्ति खुद को इंडिया टीवी का पत्रकार बताते हुए आया और उसने गांव में हुए विकास कार्यों के बारे में इंटरव्यू लिया। फिर वहां सरपंच श्रीमती सुकबाई के पास पहुंचा तथा उनका भी इंटरव्यू लिया। जाते समय खबर चलने पर शुल्क लगने की बात कही। दो दिन बाद उसने समाचार के एवज में 15 सौ रूपए की मांग की। उस समय पैसा नहीं दिए जाने पर बाद में आने की बात कहकर वह चला गया। 20 जून 2016 को फिर आने पर सरपंच एवं सचिव ने अपने हस्ताक्षर कर उसे ग्रामीण बैंक शाखा जांजगीर का एक हजार पांच सौ रूपए का चेक क्रमांक 786269 पंचायत प्रस्ताव की कापी के साथ दे दिया। दो दिन बाद वापस गांव पहुंचकर ठग ने उस पंचायत प्रस्ताव के आधार पर बैंक से राशि नहीं निकलने की बात कहते हुए अपने हाथ से लिखकर लाए गए पंचायत प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा जिस पर सरपंच एवं सचिव ने हस्ताक्षर कर दिए। 16 जुलाई को सांसद मद से ग्राम पंचायत हरदी हरि में बनवाए गए सीसी रोड का पैसा निकलवाने के लिए सरपंच एवं सचिव जब ग्रामीण बैंक की जांजगीर शाखा पहुंचे तो उन्हें अपने खाते में राशि नहीं होने और 6 लाख 1 हजार पांच सौ रूपए निकलवाए जाने की जानकारी हुई। नवागढ़ सचिव संघ के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह गहलोत ने बताया कि अपने आपको इंडिया टीवी का रिपोर्टर बताने वाले उस ठग के शिकार नवागढ़ ब्लाक के ही आधा दर्जन पंचायत के सरपंच हुए हैं। शातिर ठग ने सभी से 1 हजार 5 सौ रूपए का चेक लिया था जिसमें कूटरचना कर ग्राम पंचायत जगमहंत के खाते से 3 लाख 1 हजार 5 सौ, हरदी हरि के खाते से 6 लाख 1 हजार 5 सौ, पचेड़ा के खाते से 2 लाख 1 हजार 5 सौ, ग्राम पंचायत गौद के खाते से 91 हजार 5 सौ तथा दो अन्य पंचायतों के खाते से भी लाखों रुपये निकाल लिए। इनपुट छत्तीसगढ़ समाचार


इस खबर को शेयर करें


Comments