Breaking News

उत्तर कोरिया की सरकार ने बीबीसी के तीन पत्रकारों को देश से निकाला

मीडिया            May 10, 2016


मल्हार मीडिया डेस्क। उत्तर कोरिया की सरकार ने बीबीसी के उन तीन पत्रकारों को देश से निष्कासित कर दिया, जिन्हें ‘अनुचित रिपोर्टिग’ के लिए कुछ दिन पहले हिरासत में लिया गया था। इनमें बीबीसी के संवाददाता रूपर्ट विंगफील्ड-हायेस के साथ उनकी टीम थी। उत्तर कोरिया की ‘राष्ट्रीय शांति समिति’ ने सोमवार को प्योंगयांग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संवाददाता के खिलाफ यह कदम रिपोर्टिग के जरिए उत्तर कोरिया की व्यवस्था पर हमले के कारण उठाया गया है। समिति ने कहा कि संवाददाता को उत्तर कोरिया में प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया गया है। रूपर्ट बीबीसी के तीन कर्मियों में शामिल हैं, जिन्हें शुक्रवार को हिरासत में लिया गया। इनमें रूपर्ट के अतिरिक्त प्रड्यूसर मारिया बार्न और कैमरामैन मैथ्यू गोडार्ड भी शामिल हैं। वे उत्तर कोरिया से जाने वाले थे। उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने रूपर्ट से आठ घंटे पूछताछ की। बीबीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम बेहद निराश हैं कि उत्तर कोरियाई सरकार ने हमारे रिपोर्टर रूपर्ट विंगफील्ड-हायेस और उनकी टीम की एक रिपोर्ट से नाराज होकर उन्हें निष्कासित कर दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि वर्कर्स पार्टी कांग्रेस कवर करने के लिए आमंत्रित बाकी चार बीबीसी स्टाफ को अपना काम जारी रखने दिया जाएगा।’ उल्लेखनीय है कि इन दिनों उत्तर कोरिया की वर्कर्स पार्टी का सम्मेलन चल रहा है जहां विदेशी पत्रकारों को रिपोर्टिंग की अनुमति दी गई है। बीबीसी की टीम वकर्स पार्टी कांग्रेस की कवरेज के लिए वहां पहुंची थी। उनके साथ नोबेल पुरस्कार प्राप्त विद्वानों का एक प्रतिनिधिमंडल भी था, जो शोध के सिलसिले में वहां गए थे। उत्तर कोरिया का नेतृत्व राजधानी प्योंगयांग में लोगों के जीवन को दर्शाने वाली खबरों से नाखुश था। समाचार4मीडिया।


इस खबर को शेयर करें


Comments