Breaking News

कन्नड़ लेखिका को मिली रेप और एसिड अटैक की धमकी

मीडिया, वामा            Oct 25, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो देश में बढ़ती असहिष्णुता के मुद्दे पर जारी विरोध-प्रदर्शनों के बीच साउथ की मशहूर लेखिका, स्क्रिप्ट राइटर और फिल्म मेकर चेतना तिर्थीहल्ली को कुछ लोगों ने रेप और एसिड अटैक की धमकी दी है। लेखिका को सोशल मीडिया पर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी गई। लेखिका को यह धमकी तब दी गई जब उन्होंने गोमांस खाने का समर्थन किया और हिंदू रीति-रिवाज पर सवाल उठाए। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बीएस लोकेश कुमार ने बताया कि चेतना तीर्थहल्ली ने हनुमंतनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराकर मधुसूदन गौड़ा नाम के एक शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गौड़ा ने चेतना को गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी थी। चेतना ने कहा कि कन्नड़ लेखक कलबुर्गी की हत्या के बाद मैं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हूं। कुछ लोग मेरा पीछा कर रहे हैं। डीसीपी (दक्षिण) बीएस लोकेश कुमार ने इस बारे में बताया कि फिल्म निर्माता चेतना तीर्थहल्ली ने धमकी को लेकर मधुसूदन गौ़डा नाम के व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी है कि चेतना ने अपने लेखों में हिंदू रीति-रिवाजों पर जबरदस्त सवाल उठाए हैं। हाल ही में उन्होंने गोमांस खाने के समर्थन को लेकर हुई रैली में हिस्सा लिया था। बीते सप्ताह दर्ज अपनी शिकायत में उन्होंने ये बात कही है कि गोमांस खाने का समर्थन करने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें धमकी भरे संदेश मिलने शुरू हो गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि उनको धमकी पिछले एक साल से मिल रही थी, लेकिन उन्होंने इसे कभी भी गंभीरता से नहीं लिया। अब जाकर उन्होंने इसके प्रति सतर्कता दिखाई है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने अपनी शिकायत में रेप या तेजाब हमले की धमकी का जिक्र किया है, इस पर पुलिस उपायुक्त ने कहा, नहीं। विभिन्न प्रकाशनों में आलेख लिखकर हिंदू रीति-रिवाजों पर सवाल उठाने वाली चेतना ने हाल ही में एक रैली में हिस्सा लिया था जो गोमांस खाने के समर्थन के लिए निकाली गई थी। कर्नाटक में ताजा घटना में युवा दलित लेखक हचंगी प्रसाद पर हिंदू-विरोधी लेखन करने को लेकर मध्य कर्नाटक के दवाणगेरे में बीते बुधवार को अज्ञात लोगों ने हमला किया था।


इस खबर को शेयर करें


Comments