Breaking News

कैराना मामले पर मीडिया से बोले अखिलेश तुम्हारा मुंह काला क्यों नहीं हो जाता?

मीडिया            Jun 16, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। कभी बदायूं तो कभी आजम खान की भैंसों पर मीडिया पर उलटे—सीधे बयान देने वाले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस बार फिर अटपटा बयान दिया है कैराना मामले पर, उन्होंने सवाल पूछने पर कहा कि मीडिया का मुंह काला क्यों नहीं हा जाता? कैराना मामले में सवाल पूछने पर सीएम अखिलेश यादव मीडि‍या पर ही भड़क गए। उन्‍होंने एक मीडि‍या कर्मियों से कहा कि कैराना को कश्मीर बताने वाले 'तुम्हारा मुहं क्यों नहीं काला हो जाता'। बदायूं गैंगरेप कांड पर रेप को लेकर सवाल करने पर अखिलेश यादव ने एक महिला पत्रकार से कहा था, 'आपको तो कोई खतरा नहीं हुआ, धन्यवाद'। अखिलेश के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक बना था। हरदोई में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने एक मीडिया पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि मीडिया समाजवादी पार्टी को गलत वजहों से फेमस करना चाहती है। इसीलिए हमारे आजम साहब की भैंस कहीं चली जाती है, तो उसे भी समाजवादी बना दिया जाता है। अखिलेश ने कहा था, 'एक अंग्रेजी अखबार ने आजम खां की भैंस को भी समाजवादी टोपी पहना दी। आजम खां सही कहते हैं कि उनसे ज्यादा चर्चित उनकी भैंसें हो गई हैं।' अखिलेश ने बदायूं गैंगरेप और हत्या के मामले में देश भर में उठ रहे आक्रोश के बीच मीडिया पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि 'मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं और आज फिर से कह रहा हूं कि उत्तर प्रदेश में होने वाली घटनाओं को मीडिया ज्यादा प्रचारित करती है। ऐसी घटनाएं केवल यूपी में नहीं होतीं। बैंगलोर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, लेकिन क्या उसे राष्ट्रीय चैनलों पर दिखाया गया? मध्य प्रदेश में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। मुझे पता चला है कि एक बड़े मंत्री के रिश्तेदार की चेन उनके घर के पास ही खींच ली गई। राजस्थान का मामला आपके सामने है, लेकिन हर जगह यूपी ही नजर आता है'।


इस खबर को शेयर करें


Comments