Breaking News

जज के बेटे ने कैमरामेन और रिपोर्टर से की मारपीट

मीडिया            May 27, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। देश के विभिन्न क्षेत्रों में पत्रकारों पर किए जा रहे हमलों के बीच अब एक और ताजा मामला सामने आया है। इस बार खबर असम से आ रही है जहां गुरुवार को एक जज के परिवार ने नेटवर्क18 के पत्रकार और कैमरामैन के साथ न केवल बदलसूली की, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की। हिंदी न्यूज चैनल आईबीएन7 की खबर के अनुसार, असम का काजीरंगा नेशनल पार्क नियम के अनुसार तो 1 मई से सभी पर्यटकों के लिए बंद हो जाता है लेकिन कोलकाता हाईकोर्ट के जज जस्टिस एम.एम. बनर्जी के परिवार के लिए यह पार्क फिर से खोला गया है, क्योंकि जज साहब का परिवार यहां घूमने पहुंचा हुआ है। यानी सभी नियमों को ताक पर रखते हुए उन्हें प्रवेश करने की इजाजत दे दी गई। यही नहीं जब ने पत्रकार ने जज साहब के परिवार को अपने कैमरे में कैद किया तो जज साहब के बेटे ने हमारे पत्रकार और कैमरामैन के साथ मारपीट शुरू कर दी। हालांकि दुखद बात ये थी कि ये सब वहां मौजूद पुलिस की मौजूदगी में हुआ लेकिन किसी ने इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई और जज के परिवार के लिए नियमों को ताक पर रख दिया गया है। खास बात ये है कि जज साहब का परिवार नेशनल पार्क के गेस्ट हाउस में कई दिनों से रह रहा है जबकि नियमों के अनुसार एक मई को ये पार्क पर्यटकों के लिए बंद हो चुका है। फिलहाल इस मामले में रिपोर्टर की ओर से एक एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है, लेकिन जज साहब के परिवार की ओर से दो एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें पहली तो खुद जज साहब ने दर्ज कराई, जबकि दूसरी एफआईआर उनकी बेटी की ओर से दर्ज कराई गई है, जिसमें रिपोर्टर के खिलाफ छेड़खानी की धाराएं लगाई गई हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments