Breaking News

जेटली ने लगाया आरोप, विज्ञापन फंड का दुरूपयोग कर रहीं सरकारें

मीडिया            May 23, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। कुछ स्थानीय सरकारें अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए सरकारी विज्ञापन फंड का दुरुपयोग कर रही हैं, जिससे पत्रकारिता की निष्पक्षता प्रभावित हो रही है। एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि इसलिए ही पत्रकारिता की विश्वसनीयता बनाए रखने की जरूरत है और इसकी जिम्मेदारी पत्रकारों को लेनी होगी। वे शुक्रवार को इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र की ओर से कॉंन्स्टीट्यूशनल क्लब में आयोजित नारद पत्रकार सम्मान समारोह में बोल रहे थे। नारद जंयती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारों का यह प्रयास होना चाहिए कि मीडिया माध्यमों का सही उद्देश्य के लिए प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि समाचार शब्द की परिभाषा बदल रही है। एक समय था जब एक समाचार पत्र पढ़ने से आपको पूरी तस्वीर मिल जाती थी। लेकिन 24 घंटे चलने वाले न्यूज चैनलों के आने से समाचार की परिभाषा कैमरा के पकड़ने के हिसाब से बदल गई। जेटली ने कहा कैमरा कुछ खास चीजों को पकड़ने को तरजीह देता है। अगर अच्छा मौसम हो, अच्छी बारिश हो या अच्छी फसल हो तो यह खबर नहीं बनेगी। लेकिन अगर सूखा हो और धरती फट गई हो तो कैमरा उसे पकड़ सकता है और यह खबर बन जाती है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि विदेशी चैनल भी अपने बुलेटिन में खबरों का पैकेज देते हैं। लेकिन भारतीय चैनल एक ही खबर दिन भर दिखाते हैं, भले ही वास्तविक सच्चाई के संदर्भ में इसका ज्यादा महत्त्व हो या नहीं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया ने आज मीडिया का इतना लोकतंत्रीकरण कर दिया है कि उस पर किसी भी प्रकार से अंकुश लगाना संभव नहीं रह गया है। उन्होंने साथ ही कहा कि अब यह जिम्मेदारी पत्रकारों और समाज की है कि वो इसका सही उद्देश्य के लिए प्रयोग करें। नारद पत्रकार सम्मान समारोह में वर्ष 2015-16 में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आठ पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। इसमें वरिष्ठ पत्रकार श्याम खोसला को लाइफ टाइम अचीवमेंट नारद सम्मान, मनमोहन शर्मा को उत्कृष्ट पत्रकार नारद सम्मान और डॉ. शंकर शरण को उत्कृष्ट स्तंभकार नारद सम्मान से नवाजा गया। सम्मान समारोह में आशीष कुमार को उत्कृष्ट ग्रामीण पत्रकारिता नारद सम्मान, सय्यद सुहैल को उत्कृष्ट न्यूजरूम सहयोग नारद सम्मान, प्रफुल्ल कुमार को डिजिटल मीडिया नारद सम्मान, अभिरंजन कुमार को उत्कृष्ट सोशल मीडिया नारद सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान पाने वालों में इंडियन एक्सप्रेस के फोटो जर्नलिस्ट रवि कनौजिया भी शामिल थे जिनकी हाल में एक दुर्घटना में मौत हो गई। उन्हें मरणोपरांत उत्कृष्ट छायाकार नारद सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान पत्रकारों को शॉल, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न के अलावा उन्हें पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई। श्याम खोसला को एक लाख रुपए, मनमोहन शर्मा को 51 हजार रुपए और अन्य सम्मानित पत्रकारों को 11-11 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी गई। वहीं, इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष अशोक सचदेवा की तरफ से स्वर्गीय रवि कनौजिया के परिवार को भी 21 हजार की अतिरिक्त राशि दी गई।


इस खबर को शेयर करें


Comments