Breaking News

डीडी किसान के नाम पर नौकरी के एवज में पैसे की मांग,यह सिर्फ फर्जीवाड़ा है सतर्क रहें।

मीडिया            Aug 30, 2016


मल्हार मीडिया। मल्हार मीडिया पर डीडी किसान के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े की खबर प्रकाशित होने के बाद रोज कई शिकायतें इससे संबंधित आ रही हैं। जिनमें यह कहा जा रहा है कि आवेदन करने वालों से 13 से 14 हजार रूपये जमा करने के लिये कहा जा रहा है।यह खबर सतर्क करने के लिये दी जा रही है। मल्हार मीडिया ने इन रोज की शिकायतों को देखते हुये डीडी किसान के सूत्रों से संपर्क किया तो उनका कहना है हमारे यहां से इस प्रकार का कुछ भी नहीं किया जा रहा है। आप लोग एफआईआर करायें और पैसे जमा न करें। डीडी किसान में नौकरी के लिये कोई पैसे नहीं लिये जाते और जो भी होता है नियम के तहत होता है। जो लैटर आप लोगों को मिल रहे हैं उसमें प्रसार भारती नहीं लिखा होगा। क्योंकि डीडी किसान प्रसार भारती का चैनल है। सतर्क रहें और कानूनी कार्रवाई करें। आप सभी को ये सूचित किया जा रहा है कि यह डीडी किसान के नाम पर फर्जीवाड़ा है। मल्हार मीडिया ने डीडी किसान में बात की। डीडी किसान के नाम पर फर्जीवाड़े का खेल जारी,बेराजगारों से हजारों रूपये की हो रही ठगी डीडी किसान पर पहले ही प्रोग्राम पास करवाने को लेकर कमीशन लेने के आरोप लग रहे हैं, ऐसे में एक पूरा गैंग अगर फर्जी जॉइनिंग करवाकर लोगों से पैसे वसूल रहा है तो इसके अधिकारियों को फौरन एक्शन में आने की जरूरत है। यहां सवाल यह भी उठता है कि डीडी किसान के नाम पर चल रहे इतने बड़े फर्जीवाड़े पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा है। मल्हार मीडिया को रोज शिकायत करने वाले कानूनी कार्रवाई करें। हमारा कर्तव्य खबर प्रसारित कर आपको आगाह करना था।


इस खबर को शेयर करें


Comments