Breaking News

डोनाल्ड ट्रंंप ने अमेरिकी मीडिया को बताया बेईमान,पत्रकार को कहा घटिया

मीडिया            Jun 01, 2016


मल्हार मीडिया डेस्क। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के विवादस्पद संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी मीडिया पर अपना हमला तेज करते हुए उसपर बेईमान होने का आरोप लगाया तथा एक टीवी पत्रकार को ‘घटिया’ कहा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रेस पर उनका हमला जारी रहेगा। ट्रंप (69) ने कल न्यूयॉर्क में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें अखबारों में संभवत: निंदात्मक, या निश्चित रूप से उसके निकट की खबरें पढ़नी पड़ती हैं और लोग जानते हैं कि खबरें झूठी हैं, मैं प्रेस पर हमले जारी रखने जा रहा हूं।’ पूर्व रियलटी टीवी स्टार ने कहा, ‘मैं प्रेस को बेहद बेईमान पाता हूं। मैं राजनीतिक प्रेस को अविश्वसनीय रूप से बेईमान पाता हूं। मैं यह कहूंगा। ठीक है। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।’ उन्होंने जनवरी में आयोवा में सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए एक रात में 60 लाख डॉलर का कोष जुटाए जाने पर सवाल किए जाने पर अमेरिकी मीडिया पर ये हमले किए। उन्होंने फॉक्स न्यूज द्वारा आयोजित एक रिपब्लिकन चर्चा में भाग नहीं लिया था और इसकी जगह सेवानिवृत्त सैनिकों के परमार्थ के लिए चंदा जुटाने के एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। ट्रंप ने कहा, ‘प्रेस को शर्मिंदा होना चाहिए। इस तरह का अच्छा काम करने पर मुझे कभी भी इतने बुरे प्रचार का सामना नहीं करना पड़ा। मेरा मानना है कि राजनीतिक प्रेस सर्वाधिक बेईमान लोगों में शामिल है जिससे मैं रूबरू हुआ हूं।’ उन्होंने एबीसी न्यूज के पत्रकार टॉम लमास का जिक्र किया और कहा, ‘आप घटिया हैं क्योंकि आप तथ्यों को जानते हैं और तथ्यों को अच्छी तरह जानते हैं।’


इस खबर को शेयर करें


Comments