मल्हार मीडिया।
आईएएस गंगवार की पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को लेकर की गई पोस्ट के बाद पिछले दो दिनों से रतलाम नायब तहसीलदार अमिता सिंह की पोस्ट चर्चा में हैं उन्होंने मोदी की तारीफ तो की लेकिन साथ में ये भी लिखा कि प्रधानमंत्री को राजीव आत्महत्या योजना शुरू करनी चाहिए। विवाद यहीं से बढ़ा। अमिता सिंह ने पोस्ट हटाई तो लोगों को लगा कि वे विवाद को खत्म करना चाहती हैं लेकिन उनके जान पहचान के लोगों ने उनकी ही टाईमलाईन पर उनके समर्थन में मुहिम छेड़ दी। हालांकि उस पोस्ट पर कांग्रेस की विभा पटेल का भी कमेंट था यहां तक कि प्रतिक्रिया देने वालों को कांग्रेस का सपोर्टर और चोर महाचोर तक कहा। सवाल सिर्फ इतना था कि गंगवार के लिये कोड आफ कंडक्ट की बात करने वाले अब कहां हैं तो अमिता जी ने लिखा ममता जी क्या आप गंगवार जी की वकील हैं? उसके बाद तो उनके समर्थकों के ताबड़तोड़ हमले शुरू हो गये। यह सवाल एक महिला पत्रकार ने किया था हम क्या कहें निष्पक्षता और सभ्यता से अपनी बात रखने वालों को एक महिला अधिकारी के समर्थकों द्वारा दिये गये जवाब इस स्क्रीन शॉट में आप खुद ही पढ़ें...ये लोग भी देशभक्ति के सर्टिफिकेट कोर्स् बांट रहे हैं। वैसे राजीव आत्महत्या योजना शुरू करने की सलाह देने वाली अधिकारी ने ये लिखा कि वो उनका सम्मान करती हैं ये सम्मान तो समझ से परे हैं और जिस तरह की प्रतिक्रियायें वो दे रही हैं क्या वाकई अब कोड आफ कंडक्ट का उल्लंघन नहीं कर रही हैं। पाठक खुद ही देखें।
एक बार अमिता जी के टाईमलाईन पर घूमकर जरूर आईये
Comments